Samachar Nama
×

Team India के खिलाफ Test सीरीज के लिए बांग्लादेश ने किया टीम का ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को मिला मौका 
 

IND VS BAN TEST-111113333333444

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर है, जहां वह तीन वनडे मैचों की सीरीज के बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। टेस्ट सीरीज के लिए भारत ने तो पहले ही अपनी टीम का ऐलान कर दिया था।अब बांग्लादेश ने भी भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है।

IND VS AUS के बीच खेला जा सकता है डे-नाइट टेस्ट, जानिए किस वेन्यू पर होगा आयोजन
 


"IND VS BAN TEST-111113333333444333333333" "IND VS BAN TEST-11111333333344433333" "IND VS BAN TEST-11111333333" "IND VS BAN TEST-11111"

बीसीबी ने चोटिल तमीम इकबाल को लेकर भी जानकारी दी है। चोटिल तमीम इकबाल पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। उनकी रिपोर्ट की इंतजार किया जा रहा  है। 14 दिसंबर से होने  वाले टेस्टमैच के लिए  जाहिर हुसैन को टीम में जगह दी गई है।वह  पहली बार टीम में शामिल हुए और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं।जाकिर हुसैन को हाल ही  में भारत ए के खिलाफ टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया था।

PAK दौरे पर ENG की टीम पर मंडाया बड़ा खतरा,  मुल्तान में होटल के पास हुई गोलाबारी 

"IND VS BAN TEST-111113333333444333333333" "IND VS BAN TEST-11111333333344433333" "IND VS BAN TEST-11111333333" "IND VS BAN TEST-11111"

 

तमीम इकबाल की चोट पर अपडेट देते हुए  बांग्लादेश के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल ने कहा,हमारे फिजियो ने कहा है कि तमीम पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे ।लेकिन हम दूसरे टेस्ट के लिए मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं इसलिए, हमने पहले टेस्ट के लिए टीम की घोषणा की है।  बांग्लादेश की टीम भारत  के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर रही है।वह वनडे सीरीज के तहत तो जीत दर्ज  कर चुकी है, टेस्ट सीरीज के तहत भी अपनी लय कायम रखना चाहेगी।भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली यह टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। टीम इंडिया को अगर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में  पहुंचने की दावेदारी करनी है तो टेस्ट सीरीज  जीतनी होगी।

PAK दौरे पर ENG की टीम पर मंडाया बड़ा खतरा,  मुल्तान में होटल के पास हुई गोलाबारी 
 

"BAN TEST" "BAN TEST11111"

टेस्ट के लिए बांग्लादेश की टीम

शाकिब अल हसन (कप्तान) महमूदुल हसन, लिटन दास, खालिद अहमद, नजमुल हुसैन शंटो, नूरुल हसन, इबात हुसैन, मोमिनुल हक़, मेहंदी हसन मिर्जा, शरीफुल इस्लाम, यासिर अली, ताइजुल इस्लाम, ज़ाकिर हसन, मुश्फिकुर रहीम, तस्कीन अहमद, रहमान रजा, अनामुल हक

"BAN TEST" "BAN TEST11111"

Share this story