Samachar Nama
×

PAK दौरे पर ENG की टीम पर मंडाया बड़ा खतरा,  मुल्तान में होटल के पास हुई गोलाबारी 
 

PAK VS ENG-=-1-1-1-1111155566612233

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।17 साल के बाद इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर है। इंग्लैंड ने पाकिस्तान दौरे पर पहले  टेस्ट मैच के तहत 74 रनों से जीत दर्ज करके सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।  पहला टेस्ट मैच रॉवलपिंडी में खेला गया। वहीं दूसरा टेस्ट मैच मुल्तान में 9 दिसंबर से खेला जाएगा।मुकाबले से पहले बुरी ख़बर आई है ।

श्रीलंकाई खिलाड़ी के फील्डिंग के दौरान टूटे चार दांत, सर्जरी के लिए अस्पताल में हुआ भर्ती
 

"PAK VS ENG-=-1-1-1-11111" "PAK VS ENG-=-1-1-1-444" "PAK VS ENG-=-1-1-1-11111555666" "PAK VS ENG-=-1-1-1-11111555"

बता दें कि मुल्तान  में जिस होटल में  इँग्लैंड  की टीम रुकी हुई है , उसके पास गोलाबारी होने की ख़बर है।ख़बरों में आई जानकारी की माने तो  दूसरे टेस्ट मैच से पहले  जिस होटल में इंग्लैंड की टीम ठहरी हुई है । उस होटल से एक किलोमीटर  की दूरी के अंदर गोलियों की आवाज सुनी  गई है ।

ODI  Word Cup  2023 से पहले खुल गई Team India की पोल, कैसे जीत पाएंगे ट्रॉफी
 

"PAK VS ENG-=-1-1-1-11111" "PAK VS ENG-=-1-1-1-444" "PAK VS ENG-=-1-1-1-11111555666" "PAK VS ENG-=-1-1-1-11111555" यह घटना सुबह हुई है।राहत की बात यह है  कि इस घटना में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है । वहीं मुल्तान में  खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है।इस घटित हुई घटना के तहत  इस मामले में  पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

ODI  Word Cup  2023 से पहले खुल गई Team India की पोल, कैसे जीत पाएंगे ट्रॉफी
 

"PAK VS ENG-=-1-1-1-11111" "PAK VS ENG-=-1-1-1-444" "PAK VS ENG-=-1-1-1-11111555666" "PAK VS ENG-=-1-1-1-11111555"

बता दें कि सीरीज  का पहला मैच गंवाने के बाद पाकिस्तान के लिए करो या मरो की स्थिति है। सीरीज में बने रहने के लिए  पाकस्तान को दूसरा टेस्ट  जीतना जरूरी हो जाता है .पहले मैच में मिली हार के बाद  उसके टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की  उम्मीदें थोड़ी धूमि हुई हैं।पाकिस्तान की टीम टेस्ट सीरीज के बाकी दो मैचों में जीत दर्ज करती है तो वह सीरीज भी अपने नाम कर लेगी।  पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच में रोमांचक भिड़ंत  देखने को मिलेगी।
"PAK VS ENG-=-1-1-1-11111" "PAK VS ENG-=-1-1-1-444" "PAK VS ENG-=-1-1-1-11111555666" "PAK VS ENG-=-1-1-1-11111555"

Share this story