Samachar Nama
×

IND VS AUS के बीच खेला जा सकता है डे-नाइट टेस्ट, जानिए किस वेन्यू पर होगा आयोजन
 

PAK VS ENG-=-1-1-1-44411111

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। अगले साल फरवरी -मार्च में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आने वाली है । कंगारू टीम भारत दौरे पर  4 टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला डे -नाइट  के रूप में खेला जाएगा।बता दें कि  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है ।

PAK दौरे पर ENG की टीम पर मंडाया बड़ा खतरा,  मुल्तान में होटल के पास हुई गोलाबारी 
 

"PAK VS ENG-=-1-1-1-4441111144444111111" "aus VS ind 11111111" "aus VS ind test11111222" "aus VS ind test111"

ख़बरों की माने  तो अहमदबाद में खेला जाने वाला चौथा टेस्ट डे- नाइट यानि पिंक बॉल से खेला जा सकता है ।यह पहला मैच होगा ,जब दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच डे - नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पिछले साल फरवरी  में भारत और इंग्लैंड के बीच डे -नाइट टेस्ट मैच खेला गया था।

श्रीलंकाई खिलाड़ी के फील्डिंग के दौरान टूटे चार दांत, सर्जरी के लिए अस्पताल में हुआ भर्ती
 

"PAK VS ENG-=-1-1-1-4441111144444111111" "aus VS ind 11111111" "aus VS ind test11111222" "aus VS ind test111"

उस टेस्ट मैच के तहत भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 112 रन पर समेट दिया था।वहीं इसके जवाब में भारत ने 145 रन बनाए। इंग्लैंड के बल्लेबाज दूसरी पारी में भी टिक पाए और महज 81 रन पर ढेर हो गए थे। भारत को चौथी पारी में 49 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम इंडिया ने बिना विकेट खोए हासिल किया था।

ODI  Word Cup  2023 से पहले खुल गई Team India की पोल, कैसे जीत पाएंगे ट्रॉफी
 

"PAK VS ENG-=-1-1-1-4441111144444111111" "aus VS ind 11111111" "aus VS ind test11111222" "aus VS ind test111"

भारत के लिए टेस्ट मैच की पहली पारी में अक्षर पटेल ने 6 और दूसरी पारी में 5 विकेट झटके थे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच  होने वाली टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम की बात करें तो दोनों टीमों के बीच  9 से 13 फरवरी को नागपुर में पहला टेस्ट मैच खेलागया था।वहीं दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से दिल्ली,तीसरा एकमार्च से धर्मशाला में और सीरीज का चौथा टेस्ट अहमदाबाद  में खेला जाएगा।
"PAK VS ENG-=-1-1-1-4441111144444111111" "aus VS ind 11111111" "aus VS ind test11111222" "aus VS ind test111"

Share this story