Samachar Nama
×

AUS vs WI: उस्मान ख्वाजा ने रचा इतिहास, हासिल की बड़ी उपलब्धि

Usman Khawaja111134444555

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वेस्टइंडीज के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे डे -नाइट टेस्ट मैच के तहत कंगारू बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए  हैं। उस्मान ख्वाजा ने इतिहास रचकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उस्मान ख्वाजा ने इस कैलेंडर ईयर में टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया और उन्होंने एक हजार रन पूरे कर लिए हैं।

  AUS VS WI: मार्नस लाबुशाने ने की रनों की बौछार, शतकों की हैट्रिक लगाकर मचाया तहलका
 


"Usman Khawaja1111" "Usman Khawaja111134444555555555555" "Usman Khawaja11113444455555555" "Usman Khawaja111134444"

 वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में 40 रन बनाते ही यह उपलब्धि उन्होंने अपने नाम की।एडिलेड टेस्ट में उस्मान ख्वाजा ने 129 गेंदों में 9 चौके की मदद से  62 रनों की पारी खेली।आपको बता दें कि ख्वाजा ने पिछले तीन वर्ष में एक कैलेंडर ईयर में  एक हजार टेस्ट रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाज बने हैं।

Team India के खिलाफ Test सीरीज के लिए बांग्लादेश ने किया टीम का ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को मिला मौका 

"Usman Khawaja1111" "Usman Khawaja111134444555555555555" "Usman Khawaja11113444455555555" "Usman Khawaja111134444"

मार्नस लाबुशाने और स्टीव  स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में ये कमाल किया है। इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के बाद उस्मान ख्वाजा 2022 में इस उपलब्धि को हासिल करने वाले विश्व  के केवल तीसरे बल्लेबाज बने हैं धाकड़  खिलाड़ी ख्वाजा ने नौ  टेस्ट में अपने 1000 रन पूरे किए हैं और इस दौरान उनका औसत  90 से ज्यादा  का रहा है।

IND VS AUS के बीच खेला जा सकता है डे-नाइट टेस्ट, जानिए किस वेन्यू पर होगा आयोजन

"Usman Khawaja1111" "Usman Khawaja111134444555555555555" "Usman Khawaja11113444455555555" "Usman Khawaja111134444"

बता दें कि यह पहला मौका है जब ख्वाजा ने  एक कैलेंडर ईयर में 1000 या उससे अधिक रन बनाए हैं। उस्मान  ख्वाजा ने इस साल  धमाकेदार शुरुआत की थी और उन्होंने सिडनी में खेले गए एशेज टेस्ट कीदोनों पारियों में शतक लगाया था।इसके बाद भी उनका जलवा देखने को मिला, उन्होंने पाकिस्तान दौरे पर दो शतक जड़े । इस  साल वह अब तक चार शतक और  चार अर्धशतक लगा चुके हैं।यह कंगारू बल्लेबाज का अच्छा प्रदर्शन कहा जा सकता है।

"Usman Khawaja1111" "Usman Khawaja111134444555555555555" "Usman Khawaja11113444455555555" "Usman Khawaja111134444"

Share this story

Tags