Samachar Nama
×

IND VS BAN: आखिरी वनडे में चोटिल Rohit Sharma की जगह किसे मिलेगा मौका, ये तीन खिलाड़ी हैं दावेदार
 

rohit sharma hand catch by pak 111111111111.PNG

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को फील्डिंग करते हुए चोट का सामना करना पड़ा। मुकाबले में भारत को हार मिली थी और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने यह भी साफ कर दिया था कि रोहित आखिरी वनडे मैच का हिस्सा नहीं होंगे। भारत और बांग्लादेश के बीच 10 दिसंबर को आखिरी वनडे मैच के तहत भिड़ंत होनी है।

IND VS BAN  के बीच का क्या तीसरा वनडे होगा रद्द, बारिश और मौसम को लेकर आया बड़ा अपडेट
 


Rohit- surya--34444444

इस मुकाबले के  तहत टीम इंडिया की कमान केएल राहुल के हाथों में रहने वाली है , लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि रोहित शर्मा की जगह किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा । वैसे तो तीन खिलाड़ी दावेदारी कर रहे हैं जो रोहित की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते है।

Team India के खिलाड़ियों पर भड़का ये दिग्गज, कहा- देश के लिए खेलने का जोश नहीं दिख रहा 

rahul--1111

ख़बरों की माने तो  रोहित  शर्मा के चोटिल होकर बाहर होने के बाद टीम के प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन , रजत पाटीदार  या राहुल त्रिपाठी को  मौका मिल सकता है । एक ओर इस स्थान के लिए ईशान  किशन का नाम सबसे ऊपर चल रहा है । वहीं  राहुल त्रिपाठी और  रजत पाटीदार जैसे खिलाड़ी भी डेब्यू का इंतेजार कर रहे हैं।

IND VS BAN: रोहित शर्मा का यह शानदार रिकॉर्ड हुआ बर्बाद, हिटमैन के करियर में पहली बार हुआ ऐसा
 

rajat patidar111111

वैसे यहां कप्तान केएल राहुल को बड़ा फैसला लेना होगा यह देखना बड़ा दिलचस्प रहने वाला है किसे प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा शामिल करते हैं।टीम इंडिया  बांग्लादेश के खिलाफ  वनडे सीरीज गंवा चुकी है । सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को  एक विकेट से हार मिली थी,वहीं दूसरे मुकाबले में 5 रन से हार का  सामना करना पड़ा।  आखिरी वनडे मैच के तहत भारतीय  टीम  जीत दर्ज करके हर हाल  में अपनी लाज बचाना चाहेगी।

rohit sharma hand catch by pak 111111111111.PNG

Share this story