Samachar Nama
×

Dinesh Karthik ने दिया बड़ा बयान, भारत के लिए अगला Virat Kohli बनेगा ये खिलाड़ी
 

Dinesh Karthik--1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विराट कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में होती है । टीम इंडिया के लिए जब विराट कोहली क्रीज पर टिक जाते हैं तो वह जीत दिलाकर ही दम लेते हैं। भारत के लिए विराट कोहली जैसा खिलाड़ी का होना सौभाग्य की बात है।वैसे इन दिनों दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने एक खिलाड़ी को बडी़ सलाह दी है  जो भारत के लिए अगला विराट कोहली बन सकता है।

 चुनाव जीतने पर पत्नी रिवाबा को खास अंदाज में Ravindra Jadeja ने दी बधाई , सोशल मीडिया पर  शेयर की ये पोस्ट 

इन 3 विकेटकीपर का Dinesh Karthik कर रहे है करियर बर्बाद, एक तो है IPL टीम का कप्तान

दिनेश कार्तिक का मानना है कि श्रेयस अय्यर वह बल्लेबाज हैं जो  भारत के लिए अगले विराट कोहली बन सकते हैं।  अय्यर को लेकर  बात करते हुए कार्तिक ने कहा, मुझे लगता है कि पिछले कुछ वक्त से जैसा प्रदर्शन अय्यर ने किया है, आप उसका आत्मविश्वास देख सकते हैं।इस साल उसने 700 से ज्यादा रन बनाए हैं।

Team India पर मंडराया बड़ा खतरा, बांग्लादेश के खिलाफ कैसे बचा पाएगी अपनी लाज 

‘सीनियर खिलाड़ी के लिए ऐसी वापसी नहीं आसान….’ Dinesh Karthik के फैन हुए आशीष नेहरा, दिया ये बयान

 

वह पहले  विकेट पर सेट होने की कोशिश करता है। दिनेश कार्तिक  ने श्रेयस अय्यर को  स्पिन का शानदार खिलाड़ी बताया है , वह हर मैच में अच्छा प्रदर्शन  कर रहा है। दिनेश कार्तिक ने  श्रेयस  अय्यर को विराट कोहली जैसा  बनने के लिए बड़ी सलाह देते हुए कहा,  श्रेयस अय्यर को विराट कोहली की तरह बनना है तो  आपको 120-130 रन बनाकर नाबाद जाना है ।

IND vs BAN: रोहित शर्मा के बिना उतरेगी Team India, जानिए आखिरी वनडे में कैसा होगा प्लेइंग XI

Shreyas Iyer0---11333

कोहली ने बीते कई सालों में नाम और मुकाम बनाया है। श्रेयस अय्यर ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार पारी खेली। वह  उस स्थिति में लेकर आए जहां से टीम इंडिया जीत सकती थी।इस साल यानि 2022 में वनडे क्रिकेट के तहत श्रेयस अय्यर  ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है, वह  721 रन बना चुके हैं। श्रेयस  अय्यर ने शानदार प्रदर्शन करके अपनी टीम में जगह स्थाई भी की है। 

Shreyas Iyer t20

Share this story