Samachar Nama
×

Pak vs Eng 2nd Test Day 1 Highlights:पाकिस्तान की तगड़ी वापसी, पहले दिन ही इंग्लैंड पर कसा शिकंजा

Pak vs Eng 2nd TestPP1P1P11111111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टेस्ट सीरीज का पहला मैच गंवाने वाली पाकिस्तान ने अब इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में तगड़ी वापसी की है ।पाकिस्तान ने  दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ही इंग्लैंड पर शिकंजा कस दिया ।इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच  9 दिसंबर से मुल्तान क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है।

Virat Kohli के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते हैं कंगारू दिग्गज का रिकॉर्ड
 

Pak vs Eng 2nd TestPP1P1P11111111111111

टेस्ट मैच के पहले दिन के हाल पर  गौर किया जाए तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चुना।इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान के लिए डेब्यू  मैच खेल रहे अबरार अहमद की गेंदबाजी के आगे घुटने टेके।इंग्लैंड  की टीम 281 रनों  पर जाकर ही ढेर हो गई।  इंग्लिश टीम के लिए बेन डकेट और ओली पोप ने अर्धशतक जड़े ।

ENG के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में चमका ये पाकिस्तानी स्पिनर, पहली पारी में 7 विकेट लेकर बनाया बड़ा रिकॉर्ड
 

Pak vs Eng 2nd TestPP1P1P11111111111111

डकेट ने  49 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से  63 रन बनाए।ओली पोप ने  61 गेंदों  में 5 चौके  की मदद से 60 रनों की पारी खेली। बेन स्टोक्स ने 38 गेंदों में 30  और  विल जैक्स ने  44 गेंदों में 31 रन बनाए।मार्क वुड ने भी 27 गेंदों में नाबाद 36 रनों की पारी  का योगदान दिया।

IND vs BAN: तीसरे वनडे में Shikhar Dhawan का कौन होगा ओपनिंग पार्टनर, ये हैं दो विकल्प 
 

Pak vs Eng 2nd TestPP1P1P11111111111111

दूसरी ओर  पाकिस्तान के लिए अबरार अहमद ने घातक गेंदबाजी करते हुए  7 विकेट चटकाए। वहीं जाहिद महमूद ने भी तीन विकेट झटके । पहले दिन ही इसके जवाब में उतरी पाकिस्तान की टीम ने स्टंप तक  2  विकेट खोकर  102 रन बना लिए थे । क्रीज पर बाबर आजम 61 और सऊद शकील 32 रन बनाकर मौजूद हैं। वहीं अब्दुल्ला शफीक (14) और  इमाम उल हक (0) के रूप में पाकिस्तान ने  विकेट गंवाए हैं
Pak vs Eng 2nd TestPP1P1P11111111111111

Share this story