IND vs BAN : खिलाड़ियों की चोटों से मुश्किल में टीम इंडिया, प्लेइंग XI का बढ़ेगा सिरदर्द
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और बांग्लदेश के बीच शनिवार 10 दिसंबर को तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा।सीरीज गंवा चुकी भारतीय टीम की आखिरी वनडे मैच के तहत साख दांव पर रहने वाली है।आखिरी वनडे मैच से पहले खिलाड़ियों की चोटों से टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ी हुई है। टीम इंडिया के कुल पांच खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हुए हैं।ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान केएल राहुल के लिए प्लेइंग इलेवन चुनने की चुनौती रहने वाली है।

बांग्लादेश के खिलाफ मौजूदा सीरीज के दौरान भारत को ट्रिपल इंजरी का झटका लगा था, जिसमें रोहित शर्मा,दीपक चाहर और कुलदीप सेन चोटिल हुए। इन तीन खिलाड़ियों के बिना ही टीम इंडिया आखिरी वनडे मैच में उतरने वाली है और ऐसे में प्लेइंग इलेवन में बदलाव होना तय है।
IPL 2023 के लिए Gujarat Titans ने अचानक उठाया बड़ा कदम, बाकी टीमों की बढ़ेगी टेंशन

भारतीय टीम के पास काफी विकल्प हैं, लेकिन सबसे बड़ा बदलाव ओपनिंग विभाग में होगा।वहीं दीपक चाहर की जगह तेज गेंदबाजी विभाग में भी बदलाव होना तय है। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है । तेज गेंदबाज उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।
Virat Kohli के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते हैं कंगारू दिग्गज का रिकॉर्ड

वहीं अनुभवी स्पिनर कुलदीप यादव भी प्लेइंग इलेवन में जगह बनाते नजर आ रहे हैं।मौजूदा वनडे सीरीज के तहत टीम इंडिया की बल्लेबाजी फ्लॉप रही है । विराट कोहली और शिखर धवन जैसे बल्लेबाज नाकाम रहे हैं । आखिरी वनडे मैच में इन दोनों बल्लेबाजों पर दरोमदार रहने वाला है।बता दें कि मौजूदा वनडे सीरीज के पहले मैच के तहत भारत को एक विकेट से हार मिली थी, वहीं दूसरे मुकाबले के तहत 5 रन से हार का सामना करना पड़ा।
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI कुछ ऐसी हो सकती है:
ईशान किशन, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, कुलदीप यादव


