Samachar Nama
×

IND vs BAN : Shreyas Iyer के सामने सूर्यकुमार को पछाड़ने की चुनौती, आखिरी वनडे में खेलनी होगी दमदार पारी
 

Shreyas Iyer t20

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। बांग्लादेश दौरे पर ही भारत को पहले दो वनडे मैचों में भले ही हार मिली, लेकिन इन मैचों में श्रेयस अय्यर के बल्ले से रन निकले हैं । श्रेयस अय्यर अब बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में भी दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं ।

IPL 2023 के लिए Gujarat Titans ने अचानक उठाया बड़ा कदम, बाकी टीमों की बढ़ेगी टेंशन
 


Shreyas Iyer0---11333

भारत और बांग्लादेश के बीच चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में 10 दिसंबर को आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा । श्रेयस अय्यर के पास शानदार प्रदर्शन करके सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ने का मौका रहेगा । सूर्यकुमार यादव साल 2022 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। श्रेयस अय्यर सूर्या को पीछे  छोड़कर इस लिस्ट में टॉप पर पहुंच सकते हैं।

Virat Kohli के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते हैं कंगारू दिग्गज का रिकॉर्ड

shreyas iyer1111111

श्रेयस अय्यर साल 2022 में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने के मामले में नंबर -1 बनने से 21 रन ही दूर हैं । सभी प्रारूप की बात की जाए तो श्रेयस अय्यर ने 1404 रन अब तक बनाए हैं।टेस्ट में वह 220 , वनडे में 721 और टी 20 में 463 रन बनाए हुए हैं।

ENG के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में चमका ये पाकिस्तानी स्पिनर, पहली पारी में 7 विकेट लेकर बनाया बड़ा रिकॉर्ड

Shreyas Iyer 1111111111111

सूर्यकुमार यादव ने  कुल 1424 रन बनाए हैं । साल 2022 में वनडे के तहत सूर्या ने 260,टी 20 में 1,164 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार यादव फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है।बांग्लादेश दौरे का हिस्सा सूर्यकुमार यादव नहीं हैं और ऐसे में श्रेयस अय्यर के पास सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर पहुंचनेका अच्छा  मौका है। बता दें कि  बांग्लादेश के खिलाफ जारी वनडे सीरीज टीम इंडिया गंवा चुकी है, बस  अब वह आखिरी वनडे जीतना चाहेगी। 

Shreyas Iyer t20

Share this story