Ishan Kishan ने बल्ले से किया धमाका, वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में जड़ा पहला शतक
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और बांग्लादेश के बीच आखिरी वनडे मैच खेला जा रहा है, जहां स्टार सलामी बल्लेबाज ईशान किशन का जलवा देखने को मिला है ।ईशान किशन ने बल्ले से जलवा दिखाते हुए धमाकेदार शतक जड़कर तहलका मचा दिया है।ईशान किशन ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर और वनडे अंतर्राष्ट्रीय का पहला शतक लगाया है। ईशान किशन मुकाबले में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आए।
Breaking, IND VS BAN 3rd ODI Live: बांग्लादेश ने जीता टॉस, भारत करेगा पहले बल्लेबाजी
उन्होंने 85 गेंदों में 14 चौके और दो छक्के की मदद से 100 रन पूरे किए।बता दें कि ईशान किशन मौजूदा सीरीज में अपनी बारी का इंतेजार कर रहे थे।सीरीज के पहले दो मैच के तहत तो उन्हें मौका नहीं दिया गया। आखिरी वनडे मैच में रोहित शर्मा चोट के चलते नहीं खेल रहे हैं ।

ऐसे में ईशान किशन को कप्तान केएल राहुल ने प्लेइंग इलेवन में मौका दिया।ईशान किशन उम्मीदों पर पूरी तरह से खरे उतरे हैं ।उन्होंने इस मौके को बुरी तरह से भुनाने का काम किया है । बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में आखिरी वनडे मैच खेला जा रहा है ।इस मुकाबले के तहत बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी ODI में टॉस जीतकर लिया ये फैसला तो Team India की जीत होगी पक्की

टॉस हारकर मुकाबले में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय पारी की शुरुआत ईशान किशन और शिखर धवन क ओपनिंग जोड़ी ने की । शिखर धवन ने सस्ते में आउट हो गए थे,लेकिन ईशान किशन ने भारतीय पारी को संभाला।उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर अहम साझेदारी करने का कामकिया ।ईशान किशन की पारी ऐसे वक्त में आई है जब टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे पर जीत के लिए संघर्ष कर रही है।
IND vs BAN : आखिरी वनडे मैच में टीम इंडिया पर मंडराया हार संकट, सामने आई बड़ी वजह


