Samachar Nama
×

 Breaking, IND VS BAN 3rd ODI Live: बांग्लादेश ने जीता टॉस, भारत करेगा पहले बल्लेबाजी
 

IND VS BAN 3rd ODI Live--1---111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरे और आखिरी वनडे मैच के तहत भिड़ंत हो रही है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला  चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ख़बर लिखे जाने तक मुकाबले में टॉस हो गया था, जहां  बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। बता दें कि आज के मैच के तहत रोहित शर्मा हिस्सा नहीं  हैं, वह चोट के चलते बाहर हैं।

IND vs BAN : आखिरी वनडे मैच में टीम इंडिया पर मंडराया हार संकट, सामने आई बड़ी वजह
 

"IND VS BAN--11-1-111111111122" "IND VS BAN 3rd ODI Live--1---11111111111" "IND VS BAN 3rd ODI Live--1---11111222211111" "IND VS BAN 3rd ODI Live--1---111112222"

 रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल के हाथों में भारतीय टीम की कमान है, वहीं बांग्लादेश का नेतृत्व लिटन दास के हाथों में है।बता दें कि वनडे सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने एक विकेट से जीत दर्ज की थी, वहीं दूसरे मैच को 5 रन से उसने अपने नाम किया।

Team India की कमान होगी फिर KL Rahul के हाथों में, जानिए कैसा है उनका कप्तानी रिकॉर्ड
 

"IND VS BAN--11-1-111111111122" "IND VS BAN 3rd ODI Live--1---11111111111" "IND VS BAN 3rd ODI Live--1---11111222211111" "IND VS BAN 3rd ODI Live--1---111112222" बांग्लादेश की टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की हुई है ।आज के मैच के तहत टीम इंडिया अपनी इज्जत बचाने के लिए ही मैदान पर उतरने वाली है। आखिरी वनडे मैच के तहत  जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है ।

बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी ODI में टॉस जीतकर लिया ये फैसला तो Team India की जीत होगी पक्की 
 

"IND VS BAN--11-1-111111111122" "IND VS BAN 3rd ODI Live--1---11111111111" "IND VS BAN 3rd ODI Live--1---11111222211111" "IND VS BAN 3rd ODI Live--1---111112222"

अब तक इस मैदान पर 23 वनडे मैच खेले गए हैं । इनमें दो बार ही  300 से ज्यादा का स्कोर बन सका है।हाईस्कोर 309 रन रहा है। पहली पारी का औसत स्कोर 215  और दूसरी पारी का औसत स्कोर 190 रन है।आपको बता दें कि मौजूदा सीरीज में बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन ने दो मैचों में सबसे ज्यादा 138 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल है। वहीं श्रेयस अय्यर ने भारत  के लिए दो मैचों में  सबसे ज्यादा 106 रन बनाए हैं।
"IND VS BAN--11-1-111111111122" "IND VS BAN 3rd ODI Live--1---11111111111" "IND VS BAN 3rd ODI Live--1---11111222211111" "IND VS BAN 3rd ODI Live--1---111112222"

Share this story