Samachar Nama
×

Team India की कमान होगी फिर KL Rahul के हाथों में, जानिए कैसा है उनका कप्तानी रिकॉर्ड
 

KL Rahul IND VS PAK Asia cup 2022-----1111111111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले तीसरे और आखिरी वनडे मैच के तहत केएल राहुल ही भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। नियमित कप्तान रोहित शर्मा को बांग्लादेश के खिलाफ ही दूसरे वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा था और इसके चलते वह आखिरी वनडे से बाहर हो  गए। टीम इंडिया सीरीज के पहले  दो मैच गंवा चुकी है, अब केएल राहुल की कप्तानी में आखिरी मैच जीतकर लाज बचाना चाहेगी।

बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी ODI में टॉस जीतकर लिया ये फैसला तो Team India की जीत होगी पक्की 
 

Asia Cup 2022 IND vs AFG VIRAT KL  Rahul --11111

बता दें कि केएल राहुल का बतौर कप्तान 50 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड रहा है।केएल राहुल की कप्तानी में भारत ने  6 वनडे मैच अब तक खेले हैं  3 मैचों में जीत और तीन में उन्हें हार मिली है ।इस साल ही जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने पहली बार भारत की वनडे कप्तानी की । तब भारत को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा।

IND vs BAN : खिलाड़ियों की चोटों से मुश्किल में टीम इंडिया, प्लेइंग XI का बढ़ेगा सिरदर्द
 

KL Rahul IND VS PAK Asia cup 2022-----1111111111111111

इसके बाद  अगस्त 2022 में उनकी कप्तानी में  टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 2-0 से हराया था।  केएल राहुल टेस्ट और टी 20  में एक-एक बार टीम की कमान संभाल चुके हैं । दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में हम 7 विकेट से हारे थे। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ हुए टी 20 मैच में 101 रन से जीत मिली थी।

IND vs BAN : Shreyas Iyer के सामने सूर्यकुमार को पछाड़ने की चुनौती, आखिरी वनडे में खेलनी होगी दमदार पारी
 

IND VS BAN-1--1-1-1111114441111केएल राहुल  अब चाहेंगे कि वह अपनी कप्तानी में जीत का प्रतिशत बढ़ाएं। मौजूदा सीरीज के तहत केएल राहुल दोहरी -भूमिका में हैं । वह टीम   इंडिया के लिए  विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका भी निभा रहे हैं।बता दें कि  रोहित  शर्मा जैसे खिलाड़ियों की चोटों से  आखिरी वनडे मैच के तहत प्लेइंग इलेवन चुनने की  भी चुनौती रहने वाली है।
IND vs BAN T20 World Cup 2022==111

Share this story