Samachar Nama
×

Team India के इन  5 स्टार खिलाड़ियों का आज है जन्मदिन, सब एक से बढ़कर एक

team India-1--11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आज यानि 6 दिसंबर का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद खास है।दरअसल आज के दिन 5 स्टार भारतीय खिलाड़ी अपना जन्मदिन मना रहे हैं। आईए जानते हैं कि कौन से खिलाड़ी अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं।

IND vs BAN, 2nd ODI: मीरपुर से आई बड़ी खुशख़बरी, दूसरे वनडे में कहर मचाएंगे भारत के गेंदबाज
 

Jasprit Bumrah--1-1-1-1-1-1-1-1-1-1-2333.PNG

जसप्रीत बुमराह - तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह  का जन्म 1993 में अहमदाबाद में हुआ था।इन दिनों चोट के चलते  बुमराह  भारतीय टीम से बाहर चल रहे  हैं। वह टी 20 विश्व कप 2022 में भी खेलते हुए नजर नहीं आए  थे। जसप्रीत बुमराह के नाम  तीनों  प्रारूप में  319 विकेट दर्ज हैं। वह भारत के लिए  वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले  भारतीय गेंदबाज हैं।

 IND VS BAN: दूसरे वनडे के लिए ओपनिंग में होगा बदलाव, धवन-राहुल नहीं, अब ये बल्लेबाज बनेगा रोहित का ओपनिंग पार्टनर
 

Ravindra Jadeja T20

रविंद्र जडेजा -टीम इंडिया के घातक ऑलराउंड रविंद्र जडेजा का का जन्म 1988 में गुजरात के नवागाम में हुआ था। जडेजा  भी चोट के चलते  भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं । जडेजा का शानदार अंतर्राष्ट्रीय करियर रहा है। उनके नाम कई  शानदार रिकॉर्ड दर्ज हैं। रविंद्र जेडजा  उन दो भारतीय क्रिकेटरों में से एक हैं, जिन्होंने टेस्ट और वनडे में 2000 से अधिक रन बनाए हैं और 150 से  अधिक विकेट लिए हैं ।रविंद्र जडेजा एक टेस्ट में में  9 या  अधिक विकेट लेने  वाले और 150 से  अधिक रन बनाने वाले एकमात्र  क्रिकेटर हैं।

Test क्रिकेट कैसे खेला जाना चाहिए , Ben Stokes ने दुनिया की बाकी टीमों को बता दिया
 

Shreyas Iyer0---11333

श्रेयस अय्यर-- इस स्टार भारतीय खिलाड़ी का जन्म मुंबई में हुआ था। श्रेयस  अय्यर भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह स्थाई करने में सफल रहे हैं।श्रेयस अय्यर ने अपने टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ने का कारनामा किया हुआ है। वैसे तो अय्यर  वनडे और टेस्ट में तो जगह पक्की कर चुके हैं, लेकिन  टी 20  टीम से वह अंदर बाहर होते रहे हैं।

 Capture-1-1-11-11

करुण नायर  -31 साल के करुण नायर को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ज्यादा मौके  नहीं मिले हैं । नायर के नाम कई रिकॉर्ड्स दर्ज हैं।  करुण नायर भारत के लिए टेस्ट  क्रिकेट  में तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे  बल्लेबाज हैं।

R P Singh

आर पी सिंह - इस धाकड़  गेंदबाज का जन्म  रायबरेली में हुआ था।उन्होंने भारत को साल 2007 का टी 20 विश्वकप  दिलाने में योगदान दिया था। टूर्नामेंट में उन्होंने 12 विकेट चटकाए थे। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में आरपी  सिंह मैन ऑफ द मैच बने थे।

Share this story