IND VS BAN: दूसरे वनडे के लिए ओपनिंग में होगा बदलाव, धवन-राहुल नहीं, अब ये बल्लेबाज बनेगा रोहित का ओपनिंग पार्टनर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।बांग्लादेश के खिलाफ पहले ही वनडे मैच में टीम इंडिया को 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा ।भारत के लिए बल्लेबाजों का फ्लॉप प्रदर्शन रहा है ।पहले वनडे मैच के तहत टीम इंडिया का ओपनिंग विभाग नाकाम रहा। रोहित और धवन की ओपनिंग जोड़ी कमाल नहीं कर सकी । अब बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दूसरे वनडे मैच के तहत भारतीय टीम ओपनिंग में बड़ा बदलाव कर सकती है ।
Test क्रिकेट कैसे खेला जाना चाहिए , Ben Stokes ने दुनिया की बाकी टीमों को बता दिया

एक नए स्टार खिलाड़ी को बतौर ओपनर मौका दिया जा सकता है। धवन के अलावा केएल राहुल ओपनिंग का विकल्प देते हैं, लेकिन पहले मैच में वह मध्यक्रम में फिट साबित हुए और उन्होंने टीम के लिए शानदार अर्धशतकीय पारी भी खेली। ऐसे में अब केएल राहुल के बल्लेबाजी क्रम से छेड़छाड़ करना सही नहीं होगा ।
PAK vs ENG: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, पहली बार हुआ ऐसा

धाकड़ खिलाड़ी ईशान किशन दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा के साथ ओपन कर सकते हैं। रोहित शर्मा अगर ईशान किशन को मौका देते हैं तो फिर शिखर धवन को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ेगा। वैसे भी शिखर धवन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं।
IND vs BAN: भारत के लिए काल बने बांग्लादेश के इस खिलाड़ी ने जीत के बाद दिया बयान, जानिए क्या कहा

उन्होंने पिछली 33 वनडे पारियों में से एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। धवन ने आखिरी शतक वनडे विश्वकप 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा था। ईशान किशन भी शिखर धवन की तरह ही बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज हैं ।ऐसे में वह टीम इंडिया के लिए बतौर ओपनर फिट बैठ सकते हैं । आईपीएल में उन्होंने ओपन किया है । टीम इंडिया के लिए वह ओपन कर चुके हैं। मौका मिलता है तो ईशान किशन भी शानदार प्रदर्शन करके अपनी जगह टीम में पक्की करना चाहेंगे।


