Samachar Nama
×

Test क्रिकेट कैसे खेला जाना चाहिए , Ben Stokes ने दुनिया की बाकी टीमों को बता दिया

sydney test ben stokes 111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में 74 रनों से  मात देने का काम किया। एक वक्त में मैच में इंग्लैंड टीम की जीत की संभावनाएं नहीं थी, लेकिन इसके बावजूद बेन स्टोक्स की अगुवाई में टीम ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की  ।

PAK vs ENG: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, पहली बार हुआ ऐसा

Ben Stokes टी20 विश्व से रह सकते हैं बाहर

 

मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बड़ा बयान देकर खलबली मचाई है । बेन स्टोक्स ने कहा , वह  दुनिया की बाकी सभी टेस्ट टीमों के लिए किसी वॉर्निंग से कम नहीं है। रावलपिंडी की फ्लैट पिच पर किसी को शायद ही रिजल्ट की आस  होगी ,लेकिन मैच के दो आखिरी दो दिन में स्टोक्स ने जिस तरह से रिस्क लिया, उसने इस टेस्ट मैच को आखिरी दिन बहुत रोमांचक बना दिया था।

IND vs BAN: भारत के लिए काल बने बांग्लादेश के इस खिलाड़ी ने जीत के बाद दिया बयान, जानिए क्या कहा 

Ben Stokes-1-1111111111111111.JPG

बेन स्टोक्स ने साथ ही कहा कि, उनको टेस्ट मैच ड्रॉ कराने में कोई दिलचस्पी नहीं  है। बेन स्टोक्स ने आगे कहा , कुछ चीजें हम प्लान नहीं कर सकते हैं, जैसा कि इस टेस्ट मैच से पहले  हमारी स्क्वॉड के साथ हुआ।  ब्रैंडन मैक्कुलम  और मेरे चार्ज आने  के बाद हम अभी तक 8-9 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।

PAK पर ENG की जीत से Team India के लिए आई खुशख़बरी, जानिए आखिर  क्यों 

Ben Stokes-1-1111111111111111.JPG

साथ ही उन्होंने कहा ,  एक चीज जो हम करते हैं , वह यह है कि हम खुद ध्यान देते हैं ना कि  सामने वाली टीम पर ।हमें पता  कि हमारी टीम  एक्साइटिंग है। बैटिंग  के लिए बढ़िया विकेट था ।तो हमारे बैटिंग ग्रुप के लिए यह बढ़िया मौका था। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच  तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है , जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है।सीरीज के पहले ही मैच में हार पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है।

Ben Stokes-1-1111111111111111.JPG

Share this story