Samachar Nama
×

PAK पर ENG की जीत से Team India के लिए आई खुशख़बरी, जानिए आखिर  क्यों 

pak VS ENG 1st Test-1-11111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान की टीम घरेलू धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के पहले ही मैच में पाकिस्तान को 74 रनों से हार का  सामना करना पड़ा । पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत सीरीज खेली जा रही है । पाकिस्तान की हार से भारतीय टीम को खुशख़बरी मिली है।   पाकिस्तान की टीम का जीत प्रतिशत आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के सत्र में 51.85 प्रतिशत से घटकर 46.67 प्रतिशत रह गया है ।

PAK VS ENG 1st Test: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उसके घर में चटाई धूल, रावलपिंडी टेस्ट में 74 रनों से दर्ज की जीत


"pak VS ENG 1st Test-1-111" "pak VS ENG 1st Test-1-11111111111111111111" "pak VS ENG 1st Test-1-111111111111111" "pak VS ENG 1st Test-1-1111111"

 भारत की टीम अभी विश्व टेस्ट  चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान से आगे है। लेकिन निश्चित रूप से पाकिस्तान क्रिकेट की टीम की हार  भारत को फायदा पहुंचाएगी। वैसे पाकिस्तान भी विश्व टेस्ट  चैंपियनशिप  के फाइनल की रेस में  हैं।विश्व टेस्ट चैंपियनशिप  2023 की अंक तालिका में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया  है  जिसका जीत प्रतिशत 72.73 है,जबकि दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका की टीम है, जिसका जीत प्रतिशत 60 है ।

बांग्लादेश के खिलाफ हार के बाद Team India को लगा एक और बड़ा झटका,  ICC ने ठोका जुर्माना

 

"pak VS ENG 1st Test-1-111" "pak VS ENG 1st Test-1-11111111111111111111" "pak VS ENG 1st Test-1-111111111111111" "pak VS ENG 1st Test-1-1111111"

तीसरे नंबर पर 53.33 प्रतिशत जीत के साथ  श्रीलंका की टीम है । भारत चौथे और पाकिस्तान की टीम पांचवें पायदान पर है। मौजूदा वक्त में पांच टीमें ही फाइनल में बनी हुई हैं। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में से कोई एक टीम फाइनल में पहुंच सकती है।

बांग्लादेश के खिलाफ हार के बाद Team India को लगा एक और बड़ा झटका,  ICC ने ठोका जुर्माना


"pak VS ENG 1st Test-1-111" "pak VS ENG 1st Test-1-11111111111111111111" "pak VS ENG 1st Test-1-111111111111111" "pak VS ENG 1st Test-1-1111111"

वहीं इंग्लैंड टीम पहले ही फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है ,क्योंकि सीरीज से पहले इंग्लैंड का विनिंग पर्सेंटीज  38.60 का था, लेकिन अब ये  41.67 हो गया है।इंग्लैंड अंक तालिका में सातवें नंबर पर है। बता दें कि भारतीय टीम इस महीने ही बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पिछले चक्र में भारत और न्यूजीलैंड फाइनल में पहुंची थीं।

"pak VS ENG 1st Test-1-111" "pak VS ENG 1st Test-1-11111111111111111111" "pak VS ENG 1st Test-1-111111111111111" "pak VS ENG 1st Test-1-1111111"

Share this story