Samachar Nama
×

IND vs BAN, 2nd ODI: मीरपुर से आई बड़ी खुशख़बरी, दूसरे वनडे में कहर मचाएंगे भारत के गेंदबाज
 

IND011-1-1-111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे वनडे मैच के तहत बुधवार 7 दिसंबर को भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के बीच मुकाबला ढाका, मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले से पहले पिच को लेकर बड़ी खुशख़बरी भारतीय टीम के लिए आई है। मीरपुर में खतरनाक पिच मिलेगी, जिस पर टीम इंडिया के गेंदबाज कहर बरपा सकते हैं।

 IND VS BAN: दूसरे वनडे के लिए ओपनिंग में होगा बदलाव, धवन-राहुल नहीं, अब ये बल्लेबाज बनेगा रोहित का ओपनिंग पार्टनर
 

IND-1---1-111

दूसरे वनडे मैच के तहत मिलने वाली पिच पर स्पिनरों को मदद मिलेगी। पिच पर 250 रनों का स्कोर भी मैच विनिंग साबित होगा। बता दें कि वनडे सीरीज का पहला मैच भी इस मैदान पर खेला गया था, जहां बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने 10 ओवर में घातक गेंदबाजी करते हुए 36 रन देकर 5 विकेट लिए थे।

Test क्रिकेट कैसे खेला जाना चाहिए , Ben Stokes ने दुनिया की बाकी टीमों को बता दिया
 

IND vs NZ 3rd ODI: हेगले ओवल में टीम इंडिया पहली बार खेलेगी, न्‍यूजीलैंड का रिकॉर्ड है बेहद मजबूत

पिच को ध्यान में रखते हुए कप्तान रोहित शर्मा दूसरे वनडे मैच के तहत अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं।अक्षर पटेल मीरपुर की  पिच का फायदा उठा  सकते हैं ।अक्षर पटेल के साथ ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुदंर भी इस पिच पर बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं ।

Test क्रिकेट कैसे खेला जाना चाहिए , Ben Stokes ने दुनिया की बाकी टीमों को बता दिया
 

IND vs AUS axar patel--0--1-1.PNG

दूसरे वनडे मैच के तहत अक्षर पटेल और सुंदर कहर बरपाते हुए नजर आ सकते हैं । सीरीज का पहला मैच गंवाने के साथ ही टीम इंडिया करो या मरो की स्थिति में फंस गई है।भारतीय  टीम को अगर सीरीज में अपनी उम्मीदों को बरकरार  रखना है तो दूसरे वनडे मैच के तहत हर हाल में जीत दर्ज करना होगी।सीरीज के पहले मैच में भारत को शर्मनाक हार मिली थी।ऐसे में यह बात तय है कि कप्तान रोहित शर्मा दूसरे वनडे मैच में बड़े बदलाव के  साथ उतरेंगे।
 

IND vs AUS axar patel--0--1-1.PNG

Share this story