Samachar Nama
×

World Cup का सबसे तेज शतक लगाने वाले इस धाकड़ बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान

kevin obrien--11111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आयरलैंड के धाकड़  बल्लेबाज केविन ओब्रायन  ने अंतर्राष्ट्रीय  क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है । ओब्रायन  ने ट्विटर के जरिए अपने संन्यास का ऐलान किया ।  विश्व कप   के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले  ओब्रायन  ने   आयरलैंड की ओर से  कुल तीन टेस्ट, 153 वनडे और 110 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। बता दें कि अंडर -19 के दिनों से ही ओब्रायन ने अपनी छाप छोड़ दी थी ।

Washington Sundar की जगह Team India में इस प्लेयर को मिला मौका
 


kevin obrien--11111111

2004  में अंडर-19 विश्व कप में आयलैंड की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी और  केविन ओब्रायन  उस टीम का हिस्सा थे। उन्होंने जून 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच के साथ अपने  अंतर्राष्ट्रीय करियर का आगाज किया था ।

Martin Guptill ने ध्वस्त किया Rohit Sharma का रिकॉर्ड,  'हिटमैन' को इस मामले में छोड़ा पीछे


kevin obrien--11111111

ओब्रायन ने अपने  पहले ही मैच में इंग्लैंड के  तब के कप्तान एंड्रूयू स्ट्रॉस का विकेट लिया था ।इसके अलावा अपने डेब्यू मैच में नंबर-8 पर बल्लेबाजी करते हुए  48 गेंदों में 35 रन की पारी खेली। मार्च  2011 में ओब्रायन  ने अपने करियर   की सबसे यादगार पारी खेली थी  ।

Asia Cup में Virat Kohli और Rohit Sharma के बीच इस बात को लेकर होगी जंग  

kevin obrien--11111111

 और तब सुर्खियों बटोरी थीं ।इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व कप में ब्रायन ने महज 50 गेंदों पर शतक ठोककर इतिहास रचा था ।वह आज भी  आईसीसी विश्व  कप की सबसे तेज सेंचुरी है।तब उस मुकाबले में  इंग्लैंड ने आयरलैंड के सामने जीत के लिए 328 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे आयरलैंड ने 49.1 ओवर में सात विकेट गंवाकर हासिल कर लिया था । ओब्रायन ने  63 गेंदों में 113 रन ठोके थे।आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच  हुआ यह मुकाबला रोमांचक रहा था।

kevin obrien--11111111

 


 

Share this story

Tags