Samachar Nama
×

Asia Cup में Virat Kohli और Rohit Sharma के बीच इस बात को लेकर होगी जंग  

Virat Kohli rohit 00000-1--1-

क्रिकेट न्यूज़  डेस्क।। एशिया कप में  विराट कोहली और  रोहित शर्मा के  बीच  खास जंग देखने को मिल रही है। बता दें कि दोनों खिलाड़ियों के बीच  टी 20 अंतर्राष्ट्रीय  में सबसे पहले 3,500 रन कौन पूरा करता है, इस बात को लेकर जंग । वैसे तो टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा    रन  फिलहाल मार्टिन गुप्टिल के नाम दर्ज हैं ।

On This Day Virat Kohli ने आज ही के दिन लॉर्ड्स के मैदान पर रचा था इतिहास, किया ये कारनामा
 


virat odi

वैसे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली भी उनसे ज्यादा  पीछे नहीं हैं। मार्टिन गुप्टिल  के खाते में  3497  रन हैं,वहीं रोहित शर्मा उनसे  10 रन पीछे 3487 रन के आंकड़े हैं  ।विराट कोहली के खाते में  3308  रन हैं । 27 अगस्त से एशिया कप खेला जाना है और टीम इंडिया  को अपना  पहला मैच इस टूर्नामेंट पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को खेलना है ।

वनडे और टेस्ट क्रिकेट को लेकर टेंशन में महान खिलाड़ी Kapil Dev, जानिए आखिर क्यों

Virat Kohli-0-----1-1

रोहित शर्मा को 3,500  रनों के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 13 रनों की जरूरत है, वहीं विराट  कोहली को 192 रन बनाने होंगे। विराट कोहली की जिस तरह की फॉर्म है  उसे देखते हुए ऐसा लगता हैकि रोहित ही सबसे पहले इस   आंकड़े तक पहुंच सकते हैं।

IND VS ZIM इस खिलाड़ी की किस्मत ने फिर दिया धोखा, जिम्बाब्वे दौरे से भी हुआ बाहर

Virat Kohli-0-----1-1

रोहित शर्मा ने 132  मैचों में 32.28 की औसत  और 140.26  के स्ट्राइक रेट  से ये  रन बनाए हैं, वहीं विराट कोहली ने 99 मैचों   में 50.12 की औसत और 137.66 के स्ट्राइक रेट से 3308  रन बनाए हैं। अब एशिया कप में दोनों बल्लेबाजों में से कौन  3500 रनों  तक के आंकड़े तक पहुंचता है,यह देखने वाली बात रहती है । विराट कोहली और  रोहित शर्मा  दोनों ही  टीम इंडिया के अहम बल्लेबाज हैं।

Virat Kohli-0-----1-1

Share this story