Samachar Nama
×

वनडे और टेस्ट क्रिकेट को लेकर टेंशन में महान खिलाड़ी Kapil Dev, जानिए आखिर क्यों 
 

Kapil Dev ने दी विराट कोहली को बडी सलाह, कहा कप्तानी के साथ ईगो भी छोड़ दो

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत के पूर्व महान कपिल देव वनडे और टेस्ट क्रिकेट को लेकर चिंतित है ।दरअसल  घरेलू टी 20  प्रतियोगिताओं  के वैश्विक विकास के  बीच क्रिकेट के संचालन निकाय यानी आईसीसी से टेस्ट और  वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट   प्रारूपों की रक्षा के लिए कदम  उठाने के लिए  आह्वान किया है। बता दें कि  टी  20 लीगों के बढ़ते दबदबे ने क्रिकेट के पहले से ही  क्रिकेटिंग  कैलेंडर को और अधिक तनावपूर्ण बना दिया है।

IND VS ZIM इस खिलाड़ी की किस्मत ने फिर दिया धोखा, जिम्बाब्वे दौरे से भी हुआ बाहर
 


 Kapil Dev

बता दें कि आईसीसी के अगले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटिंग कैलेंडर  में एक बड़ी विंडो  दी जाने वाली है जबकि इंग्लैंड और  ऑस्ट्रेलिया  को  भी अपने घरेलू  फ्रेंचाइजी बेस्ड लीग के लिए  समर्पित   स्लॉट मिलने की संभावना है ।ऐसे में क्रिकेट के शेड्यूल काफी बिज हो गया है  और इसी वजह से कुछ खिलाड़ियों को कोई ना कोई प्रारूप छोड़ने के लिए  मजबूर होना पड़ा है।

कंगारू दिग्गज ने AB de Villiers से की Suryakumar Yadav की तुलना, जानिए क्या कहा

Kapil Dev’s tears spilled, Indian cricket was shocked by the death of the great player

इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने भी पिछले महीने  वनडे   अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का काम किया।आईसीसी ने खिलाड़ियों के कार्यभार  को बेहतर ढंग से प्रबंधित करने के लिए घरेलू और द्विपक्षीय क्रिकेट के बीच संतुलन खोजने के लिए संबंधित क्रिकेट बोर्डों को छोड़ा है।

Asia Cup से पहले Virat kohli को लेकर Sourav Ganguly ने कही ये बात, खुश हो जाएंगे फैंस

इंग्लैंड दौरे पर महान Kapil Dev का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं Jasprit Bumrah

कपिल देव ने कहा, यह यूरोप   में फुटबॉल की तरह चल रहा है । वे प्रत्येक देश के खिलाफ  नहीं  खेलते हैं ।  यह चार साल में एक बार  होता है।कपिल देव ने कहा,   क्या हम विश्व कप    और  बाकी समय   क्लब क्रिकेट खेलने वाले हैं ? इस तरह, क्या क्रिकेटर अंतत : मुख्य रूप  से  आईपीएल या बिग बैश या ऐसी ही कोई लीग खेल रहे होंगे ?आईसीसी को इसमें और समय  लगाना होगा कि वे  यह देखने के लिए कि  कैसे  वे वनडे क्रिकेट, टेस्ट क्रिकेट और  न केवल क्लब क्रिकेट के अस्तित्व को सुनिश्चित कर सकते हैं।

Kapil Dev के छलके आंसू , महान खिलाड़ी के निधन से भारतीय क्रिकेट को लगा सदमा

Share this story