Samachar Nama
×

IND VS ZIM इस खिलाड़ी की किस्मत ने फिर दिया धोखा, जिम्बाब्वे दौरे से भी हुआ बाहर

washington sundar

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  टीम इंडिया    18 अगस्त से  जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है ।इस nसीरीज के शुरु होने से पहले एक  भारतीय खिलाड़ी की किस्मत ने एक बार  फिर धोखा दे दिया है।  टीम इंडिया के स्टार  ऑलराउंडर  वाशिंगटन सुंदर  चोट की वजह से वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं ।

कंगारू दिग्गज ने AB de Villiers से की Suryakumar Yadav की तुलना, जानिए क्या कहा
 

लंबे समय के बाद उन्होंने प्रतिस्पर्धी  क्रिकेट में वापसी की थी  , लेकिन एक बार फिर   से चोट के कारण उनको टीम से बाहर होना पड़ा है। आपको बता दें कि वाशिंगटन सुंदर   पिछले करीब   एक साल से अलग - अलग समस्याओं के चलते  टीम  से कई बाहर हो चुके हैं । वह जनवरी में  कोरोना संक्रमित भी पाए गए थे।

Asia Cup से पहले Virat kohli को लेकर Sourav Ganguly ने कही ये बात, खुश हो जाएंगे फैंस

और इस वजह से टीम से बाहर हो गए थे।इसके बाद उनको चोट  लगी , जिससे वे उबर गए थे और काउंटी क्रिकेट खेलने इंग्लैंड गए थे।यहां उन्होंने अपनी फिटनेस और फॉर्म को साबित किया , लेकिन फिर से उनको चोट लगी और वे इस सीरीज  से बाहर गए हैं ।

IND VS PAK पाकिस्तान के खिलाफ जीत के लिए भारत के इन 4  खिलाड़ियों का चलना जरूरी


washington sundar

बीसीसीआई अधिकारी  ने सुदंर की चोट पर कहा , हां , वाशिंगटन सुंदर जिम्बाब्वे सीरीज से बाहर हैं, उन्हें ओल्ड ट्रैफर्ड में लंकाशायर  और और वोरस्टरशायर के बीच रॉयल लंदन कप मैच के दौरान फील्डिंग करते समय बाएं कंधे में चोट लगी है। वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब करेंगे।जिम्बाब्वे दौरे पर वाशिंगटन सुंदर के रिप्लेसमेंट के रूप में कोई  दूसरा खिलाड़ी जाएगा या  नहीं, इसको लेकर कोई   पुष्टि नहीं हुई है।पर  वाशिंगटन सुंदर का  चोटिल होना  भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है।

washington

Share this story