Samachar Nama
×

Asia Cup से पहले Virat kohli को लेकर Sourav Ganguly ने कही ये बात, खुश हो जाएंगे फैंस
 

Virat Kohli rohit 00000-1--1-

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। खराब  फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली पर एशिया कप में सबकी नजरें  रहने वाली हैं । विराट कोहली के लिए एशिया कप वह टूर्नामेंट  है जिससे वह लय में लौट सकते हैं । बता दें कि    एशिया के  शुरु होने से पहले   पूर्व  कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने विराट कोहली  पर बड़ा बयान दिया है । सौरव गांगुली का कहना है कि कोहली को सिर्फ  अभ्यास और कुछ  मैचों की  जरूरत है। गांगुली उनसे   शतक की उम्मीद कर रहे हैं।  

IND VS PAK पाकिस्तान के खिलाफ जीत के लिए भारत के इन 4  खिलाड़ियों का चलना जरूरी

Virat Kohli-0-----1-1

एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में  सौरव गांगुली ने कहा ,  विराट को अभ्यास की जरूरत है  और उनको अधिक मैच खेलने हैं ।वह एक महान खिलाड़ी हैं। वह  बहुत अच्छा  खेल  रहे हैं ,   लेकिन  शतक  नहीं बना रहे हैं । उम्मीद है कि वह  इस एशिया कप में शतक बनाएंगे । मैं  इसके  बारे में    बहुत आशान्वित हूं।

Asia Cup 2022  में ये 3 खिलाड़ी बेंच पर बैठे आ सकते हैं नजर,  प्लेइंग XI नहीं बैठते हैं फिट 

Virat Kohli को टी20 विश्व कप से दिखाया जाएगा ख़राब प्रदर्शन की वजह से बाहर का रास्ता

विराट कोहली आईपीएल 2022 में खराब प्रदर्शन के बाद  इंग्लैंड दौरे पर भी फ्लॉप रहे थे ।इसके बाद  उन्होंने  ब्रेक लिया और इस वजह से वह  वेस्टइंडीज दौरे पर  खेलते हुए भी नजर  नहीं आ सके। एशिया कप से पहले  जिम्बाब्वे दौरे का हिस्सा भी विराट कोहली नहीं बनने  वाले हैं।

 Virat Kohli 1111111111111

बता दें कि  एशिया कप का आगाज    27  अगस्त से होने वाला है । टूर्नामेंट के पहले ही  मैचमें भारत का  सामना  पाकिस्तान से  होने वाला है ।  दोनों टीमें 28 अगस्त को आमने-सामने होगी।भारत की जीत के लिए  विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन करना जरूरी है।टीम इंडिया भी पाकिस्तान के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी।
Virat Kohli को टी20 विश्व कप से दिखाया जाएगा ख़राब प्रदर्शन की वजह से बाहर का रास्ता

Share this story