Samachar Nama
×

On This Day Virat Kohli ने आज ही के दिन लॉर्ड्स के मैदान पर रचा था इतिहास, किया ये कारनामा

On This Day Virat Kohli ने आज ही के दिन लॉर्ड्स के मैदान पर रचा था इतिहास, किया ये कारनामा

  क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  विराट कोहली  भारत के सफल टेस्ट कप्तानों में से एक रहे हैं, उन्होंने अपनी कप्तानी में कई बड़ी जीत दर्ज  कीं।   आज ही के दिन  यानि 16 अगस्त को विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने लॉर्ड्स के मैदान पर  इतिहास रचा था ।  विराट कोहली के नाम  खास रिकॉर्ड दर्ज है ।  विराट भारत के तीसरे ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने टीम को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स  में टेस्ट मैचों में जीत दिलाई।

वनडे और टेस्ट क्रिकेट को लेकर टेंशन में महान खिलाड़ी Kapil Dev, जानिए आखिर क्यों
 

भारत ने आज ही के दिन इंग्लैंड को हराया था।कोहली से पहले सिर्फ दो कप्तान ही ऐसा कर सके थे ।महेंद्र सिंह धोनी और कपिल देव ने  भारत को लॉर्ड़्स  टेस्ट में  जीत दिलाई। भारत  साल 2021 में इंग्लैंड दौरे पर थी। इस दौरान टेस्ट सीरीज का दूसरा  मैच लॉर्ड़्स  में खेला गया।

IND VS ZIM इस खिलाड़ी की किस्मत ने फिर दिया धोखा, जिम्बाब्वे दौरे से भी हुआ बाहर

इसमें  भारत ने पहली पारी में ऑलआउट होने तक 364 रन बनाए।  जबकि   298 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित करने का काम किया । पहली पारी में केएल राहुल ने शतक जड़ा ।उन्होंने 129 रनों की  पारी खेली ,जबकि दूसरी पारी में अजिंक्य रहाणे  और मोहम्मद शमी ने अर्धशतकीय  पारियां खेली ।

कंगारू दिग्गज ने AB de Villiers से की Suryakumar Yadav की तुलना, जानिए क्या कहा

इसके जवाब में  इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 391  रन बनाकर ऑलआउट हो गई।टीम  के लिए कप्तान जो रूट ने 180 रनों की बेहतरीन  पारी खेली,जबकि भारत के लिए इशांत शर्मा ने 3 विकेट लिए और मोहम्मद सिराज को  4 विकेट  मिले। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 120 रन बनाकर ऑलआउट हो गई,दूसरी पारी में भी सिराज ने 4 विकेट लिए।इस तरह भारत ने यह टेस्ट 151 रनों से जीत लिया। विराट कोहली ने  लॉर्ड्स  टेस्ट में जीतकर  इतिहास रचा था।

 

 

Share this story