Samachar Nama
×

Washington Sundar की जगह Team India में इस प्लेयर को मिला मौका

washington

क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क।। चोट की वजह से   वाशिंगटन  सुंदर  जिम्बाब्वे दौरे से  बाहर  हो गए हैं । जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया  में वाशिंगटन  सुंदर की जगह शाहबाज  अहमद को जगह दी गई है ।शाहबाज ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया।

Martin Guptill ने ध्वस्त किया Rohit Sharma का रिकॉर्ड,  'हिटमैन' को इस मामले में छोड़ा पीछे

आईपीएल में जलवा दिखाने वाले   शाहबाज अहमद को पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है ये उनके लिए किसी सपने के पूरे होने से कम नहीं है। बता दें कि  शाहबाज अहमद ने आईपीएल 2022 में कमाल का प्रदर्शन किया , जिसका फल उन्हें अब जाकर मिला। शाहबाज अहमद ने  आईपीएल 2022 सीजन के तहत आरसीबी के लिए  खेलते हुए  16 मैचों में  चार विकेट अपने नाम किए।

Asia Cup में Virat Kohli और Rohit Sharma के बीच इस बात को लेकर होगी जंग  

washington sundar

 

इन 16 मैचों में  उन्होंने 219 रन बनाए।शाहबाज अहमद ने 27.38  की औसत से ये रन बनाए और  उनका स्ट्राइक रेट  120.99 का रहा है ।शाहबाज अहमद  कातिलाना गेंदबाजी के साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर  लेते हैं।
shahbaz ahmed

ख़बरों में आई जानकारी की माने तो   वाशिंगटन सुंदर को इंग्लैंड  में काउंटी क्रिकेट खेलते समय चोट लग गई, जिस वजह से  उन्हें टीम इंडिया  से  बाहर होना पड़ा ।पिछले एक साल  में चोट की  वजह से  सुंदर को कई दौरों से बाहर  बैठना पड़ा है ।शाहबाज अहमद के पास   अच्छा मौका रहने वाला  है कि वह  टीम इंडिया के लिए  अच्छा प्रदर्शन करके अपनी जगह स्थाई करें।जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है, जहां    शाहबाज अहमद को  भी मौका मिलने की संभावना है।

shahbaz ahmed


 

Share this story