Martin Guptill ने ध्वस्त किया Rohit Sharma का रिकॉर्ड, 'हिटमैन' को इस मामले में छोड़ा पीछे
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने टीम इंडिया के हिटमैन बल्लेबाज का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। मार्टिन गुप्टिल ने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा है। विंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में 15 रन की पारी खेलकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।
Asia Cup में Virat Kohli और Rohit Sharma के बीच इस बात को लेकर होगी जंग
मार्टिन गुप्टिल के अब 2497 रन हो गए हैं। इससे पहले हिटमैन ने विंडीज के खिलाफ हुए सीरीज के पहले टी 20 में 654 रन की पारी खेलकर गुप्टिल को पीछे छोड़ा था। रोहित शर्मा के टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 3487 रन हो गए हैं ।
On This Day Virat Kohli ने आज ही के दिन लॉर्ड्स के मैदान पर रचा था इतिहास, किया ये कारनामा
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम 3308 हैं, वह टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं ।कोहली और रोहित शर्मा अब एशिया कप में खेलते हुए नजर आएंगे और तब एक बार दोनों बल्लेबाजों के पास टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाले बनने का मौका होगा।
वनडे और टेस्ट क्रिकेट को लेकर टेंशन में महान खिलाड़ी Kapil Dev, जानिए आखिर क्यों
आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग 2975 रन और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच 2855 रन के साथ क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर काबिज हैं ।मुकाबले की बात करें तो विंडीज ने तीसरे और अंतिम टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया।न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी 20 मैच में जीत दर्ज करके वेस्टइंडीज ने खुद को क्लीन स्लीप से बचाया है। टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कई बल्लेबाजों का अब तक जलवा रहा है। हिटमैन रोहित आने वाले मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।
Martin Guptill to the top!
The @BLACKCAPS opener goes to No.1, though there is an Asia Cup around the corner for two batters in the chasing pack 🏏
More on Guptill's record and #WIvNZ: https://t.co/aws5Z9q9hL pic.twitter.com/cTijVVXjPY
— ICC (@ICC) August 15, 2022