Samachar Nama
×

SL के खिलाफ Ravindra Jadeja की कमी पूरी करेगा ये खिलाड़ी, Team India का बनेगा बड़ा हथियार
 

Ravindra Jadeja --1-111.PNG

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय टीम जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ तीन टी 20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है । इन सीरीज का हिस्सा  रविंद्र जडेजा नहीं होंगे ।दरअसल यह खिलाड़ी चोट के चलते लंबे वक्त से भारतीय टीम से बाहर चल रहा है ।वैसे श्रीलंका सीरीज के लिए एक स्टार को भी मौका दिया गया है जो रविंद्र जडेजा की कमी को पूरी कर सकता है।

Breaking क्रिकेटर Rishabh Pant के साथ हुआ भयंकर हादसा, कार जलकर हुई खाक
 

Ravindra Jadeja00--------1--1-11111

रविंद्र जडेजा की जगह श्रीलंका सीरीज के लिए स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है। वॉशिंगटन सुंदर भी रविंद्र जडेजा  की तरह ही घातक बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। वॉशिंगटन सुंदर मैच विनर प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं। श्रीलंका के खिलाफ टी 20  और वनडे सीरीज में वॉशिंगटन सुंदर टीम इंडिया के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।

Rashid Khan को फिर मिला अफगानिस्तान टीम का नेतृत्व, इस  प्रारूप के तहत बने कप्तान

Bumrah and Jadeja-1-1-1-11111444

बता दें कि वॉशिंगटन सुंदर टीम इंडिया के लिए तीनों ही प्रारूप में खेले हैं ।उन्होंने टीम इंडिया के लिए  4 टेस्ट  मैचों में 265  रन और 6 विकेट हासिल किए हैं । वहीं 12 वनडे और 32टी 20 मैच खेले हैं । वनडे के तहत बल्ले से कमाल करते हुए सुंदर ने  212 रन बनाए हैं और 14 विकेट अपने नाम  किए हैं।

Happy New Year 2023 में जानिए साल 2022 में ODI के तहत 5 शीर्ष टीमें कौन सी रहीं 

Washington Sundar11111111111111111

टी 20 मैचों में   उन्होंने 47 रन बनाए हैं और वह  26 विकेट हासिल किए हैं।टीम इंडिया  श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी से टी 20 सीरीज खेलेगी ।इसके बाद वनडे सीरीज खेलेगी। कई स्टार  सीनियर  खिलाड़ी   टी 20 सीरीज का हिस्सा नहीं रहने वाले हैं और ऐसे में  युवा खिलाड़ियों को मौके दिए गए हैं।हालांकि वनडे सीरीज में  कई  सीनियर खिलाड़ी भी नजर आएंगे।

washington sundar

Share this story