Samachar Nama
×

Breaking क्रिकेटर Rishabh Pant के साथ हुआ भयंकर हादसा, कार जलकर हुई खाक

Rishabh Pant 11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।ऋषभ पंत को लेकर बड़ी ख़बर सामने आ रही है । दरअसल ये भारतीय क्रिकेटर हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया है। ख़बरों में आई जानकारी की माने तो शुक्रवार तड़के रुड़की  के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास उनकी कार रेलिंग से टकरा गई।ऋषभ पंत के साथ भयानक हादसा हुआ है । गाड़ी की हालात देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार  काफी तेज रेफ्तार में थी।

Rashid Khan को फिर मिला अफगानिस्तान टीम का नेतृत्व, इस  प्रारूप के तहत बने कप्तान
 

Rishabh Pant1111

ऋषभ पंत के सिर ,पीठ  और पैर में चोटे आई  हैं । पैर तो फैक्चर भी बताया जा रहा है। हालांकि जल्द  आधिकारिक बयान आने का इंतेजार अब किया जा रहा है। हादसे में ऋषभ पंत की कार जलकर राख हो गई है। बता दें कि ऋषभ  पंत आखिरी बार बांग्लादेश दौरे पर खेलते हुए नजर आए थे।

Happy New Year 2023 में जानिए साल 2022 में ODI के तहत 5 शीर्ष टीमें कौन सी रहीं 
 

rishab pant

उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी 20 और वनडे सीरीज से बाहर रखा गया है ।पर माना जा रहा है कि ऋषभ पंत की अगर चोटें ज्यादा गंभीर होती हैं तो उन्हें लंबे वक्त के लिए मैदान से दूर होना पड़ सकता है । वैसे उनके लिए समय खराब चल रहा है ।

​​Happy New Year 2023 में जानिए साल 2022 की Test की 5 सर्वश्रेष्ठ टीमों के बारे में 
 

“भगवान का शुक्र है पनौती चला गया”,बाहर होने पर झूम उठे फैंस  Rishabh Pant के वनडे सीरीज से, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

ऋषभ पंत साल 2022 में सीमित प्रारूप के तहत संघर्ष करते हुए नजर आए हैं । टेस्ट के तहत तो पंत का जलवा रहा है, लेकिन वनडे और टी20 टीम में वह नाकाम रहे ।यही वजह है कि ऋषभ पंत की जगह को  भी खतरा है। बता दें कि ऋषभ पंत के कार हादसे की ख़बर से उनके फैंस भी चिंतित हो गए हैं ।ऋषभ   पंत ने भारत के लिए  33टेस्ट, 30  वनडे और 66 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं।
IND VS NZ 1st ODI Rishabh Pant111

Share this story