Samachar Nama
×

Rashid Khan को फिर मिला अफगानिस्तान टीम का नेतृत्व, इस  प्रारूप के तहत बने कप्तान
 

Rashid Khan 7777

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। अफगानिस्तान क्रिकेट में बड़ा बदलाव हुआ है । राशिद खान को एक बार फिर टीम का  नेतृत्व दिया है।एक  प्रारूप के तहत ही राशिद खान को कप्तानी सौंपी गई है। बता दें कि आईसीसी मेंस टी 20 विश्व कप  2022 के बाद टीम के कप्तान और ऑलराउंडर  मोहम्मब नबी ने अपने पद से इस्तीफा  दे दिया था।

Happy New Year 2023 में जानिए साल 2022 में ODI के तहत 5 शीर्ष टीमें कौन सी रहीं 
 

Rashid Khan 7777

राशिद खान को टी20 अंतर्राष्ट्रीय टीम का कप्तान बनाने के बाद एसीबी के चेयरमैन मिरवाईस अशरफ ने कहा,राशिद  खान अफगानिस्तान  क्रिकेट में एक बड़ा नाम है। उनके पास दुनिया भर की लीगों में खेलने का जबरदस्त अनुभव  है जो उन्हें टीम  को इस प्रारूप में एक नए स्तर पर ले जाने में मदद करेगा ।

​​Happy New Year 2023 में जानिए साल 2022 की Test की 5 सर्वश्रेष्ठ टीमों के बारे में 
 

Rashid Khan 7777

राशिद खान के पास पहले तीनों प्रारूपों में अफगानिस्तान  का नेतृत्व करने का अनुभव है और  हम उन्हें फिर से टी 20 अंतर्राष्ट्रीय प्रारूप के लिए अपना कप्तान बनाकर खुश हैं।अफगानिस्तान के कप्तान बनने के बाद राशिद खान भी खुश  हैं। उन्होने कहा ,कप्तान एक बड़ी जिम्मेदारी है ।मेरे पास अपने देश का नेतृ्त्व करने का अनुभव है ।ऐसे खिलाड़ियों का  एक बड़ा समूह है, जिनके साथ मेरी  अच्छी समझ है  और मैं काफी सहज मसूस करता हूं।

भारतीय दिग्गज ने अपने बयान से मचाया तहलका, Rishabh Pant को लेकर कह दी बड़ी बात

Rashid Khan 7777

राशिद खान ने अब तक  अफगानिस्तान के लिए 86 वनडे मैच खेले हैं,जिनमें वह 163 विकेट ले चुके हैं। वहीं74 टी 20अंतर्राष्ट्रीय मैचों में  122 विकेट   उनके नाम दर्ज हैं। इसके अलावा राशिद खान ने  5 टेस्ट मैचों में 34 विकेट लिए हैं।राशिद खान का टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में काफी जलवा रहा है ।वह  इस प्रारूप  के तहत टीम  का शानदार नेतृत्व भी अब  करते हुए नजर आ सकते हैं।
Rashid Khan 7777

Share this story

Tags