Samachar Nama
×

Happy New Year 2023 में जानिए साल 2022 में ODI के तहत 5 शीर्ष टीमें कौन सी रहीं 
 

-1-1-1=-11=11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। 2022 साल का अंत होने जा रहा है ।इस साल वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत कईं टीमें दमदार  प्रदर्शन करती हुईं नजर आई हैं। हम यहां  इस साल वनडे के तहत दमदार प्रदर्शन करने वालीं श्रेष्ठ टीमों  की बात करने वाले हैं। 

​​Happy New Year 2023 में जानिए साल 2022 की Test की 5 सर्वश्रेष्ठ टीमों के बारे में 
 

pak odi

पाकिस्तान - बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान ने साल 2022  में वनडे के तहत धमाकेदार  प्रदर्शन किया।पाकिस्तान ने 9 वनडे मैच खेले ,जिनमें से 8 के तहत जीत  हासिल  की ।वहीं एक मैच में हार मिली ।पाकिस्तान का जीत का प्रतिशत 88.88 रहा ।  

भारतीय दिग्गज ने अपने बयान से मचाया तहलका, Rishabh Pant को लेकर कह दी बड़ी बात

afg vs ind--11-1--1-1-1-111111.PNG

अफगानिस्तान - अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने भी वनडे के तहत अपना जलवा दिखाया। अफगानिस्तान ने 12  वनडे मैचों में खेलते हुए 8 के तहत जीत हासिल की ।वहीं तीन मैचों हार का सामना करना पड़ा ।अफगानिस्तान का 72.72 का जीत का  प्रतिशत रहा। 

IPL में कमाई के मामले में MS Dhoni से आगे निकले Rohit Sharma , जानकर आपको भी होगी हैरानी 
 

nz
न्यूजीलैंड -  केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड ने भी धमाकेदार प्रदर्शन किया। कीवी टीम ने 16वनडे मैचों  में खेलते हुए 10 के तहत जीत हासिल की ।  न्यूजीलैंड का जीतका प्रतिशत  71.42 का रहा । 

sco

स्कॉटलैंड  - स्कॉलैंड ने वनडे क्रिकेट के तहत साल 2022 में कुल 21 मैच खेले  और इनमें से 15 के तहत जीत हासिल की । इंग्लैंड का जीत का प्रतिशत 71.42  रहा । 

ban
बांग्लादेश  -  साल 2022 में वनडे क्रिकेट के तहत बांग्लादेश ने 15 मैचों में खेलते हुए 10 के तहत जीत हासिल की ।वहीं 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा ।बांग्लादेश का जीत का प्रतिशत 66.66 का रहा।

इस सूची के तहत भारतीय  टीम का नाम टॉप 5 में नहीं आ सकता है।टीम इँडिया ने 2022 में  24 मैचों में खेलतेहुए 14 के तहत जीत हासिल की । वहीं 8 मैचों में हार मिली ।भारत का जीत का प्रतिशत 63.63  रहा।

Share this story