Samachar Nama
×

T20 World Cup 2022  होने वाले IND VS PAK को लेकर आई ये ख़बर, फैंस को लगेगा झटका
 

11

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  टी 20 विश्व कप  2022 में  भारत और पाकिस्तान के बीच   पहले ही मैच के तहत भिड़ंत होगी। बता दें कि पिछले साल टी 20 विश्व कप 2021  के पहले  मैच के तहत  भी भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत हुई थी,  मुकाबले में भारत को 10 विकेट से हार मिली थी।

IPL 2022 मेगा ऑक्शन में इन प्लेयर्स को पहले खरीदेगी CSK, हारे हुए मैच जिताने में हैं माहिर
 


PAK

टीम इंडिया अब इस साल होने वाले टी 20 विश्व कप में पाकिस्तान से हार का बदला लेना चाहेगी। पाकिस्तान के खिलाफ टी 20 विश्व कप 2022 में होने वाले मैच को लेकर    फैंस भी उत्साहित हैं। भारत और पाकिस्तान के  मैच से  जुड़ी  बड़ी ख़बर आई है। दरअसल भारत और पाकिस्तान के होने वाले हाईवोल्टेज मैच के पहले से ही  60 हजार टिकट बिक चुके हैं।

IND VS WI टीम इंडिया के साथ जुड़े ये तीन खिलाड़ी , BCCI ने दिया अपडेट

ind vs pak t0 wc 20211

टी 20 विश्व कप 2022 में 23 अक्टूबर को मेलबर्न में क्रिकेट ग्राउंड यानि एमसीजी में होगा । इस स्टेडियम में क्षमता   करीब   1 लाख है  और ऐसे में  इस स्टेडियम के  खचाखच भरे रहने की   उम्मीद है ।  आईसीसी ने शुरुआत में  इस स्टेडियम   के  60 हजार टिकट सेल किए   हैं।

IPL 2022 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस इन तीन गेंदबाजों को जरूर खरीदना चाहेगी 

IND VS PAK -11

क्योंकि   अगर कोरोना महामारी के कारण दर्शकों की  क्षमता आधी की जाती है तो भी करीब 60 हजार लोगों को  एंट्री मिलेगी। बता दें कि भारत और पाकिस्तान मैच के लिए जारी किए  गए  60 हजार  टिकट  महज 4 घंटे में बिक  गए हैं। भारत और पाकिस्तान के मैच को देखने  वाले फैंस के लिए यह बड़ा झटका है कि महामुकाबले के   60 हजार टिकट बिक चुके हैं।हालांकि आईसीसी ने वेटलिस्ट के आधार  फैंस को टिकट देने का फैसला किया है।

PAK

Share this story