IPL 2022 मेगा ऑक्शन में इन प्लेयर्स को पहले खरीदेगी CSK, हारे हुए मैच जिताने में हैं माहिर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल मेगा ऑक्शन में बेहद कम समय रह गया है और सभी टीमें अपनी रणनीति बनाने में लगी हैं।मेगा ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को होने वाला है । मेगा ऑक्शन में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स सबसे पहले कुछ मैन विनर खिलाड़ियों को खरीदना चाहेगी।
IND VS WI टीम इंडिया के साथ जुड़े ये तीन खिलाड़ी , BCCI ने दिया अपडेट

ख़बरों की माने तो आईपीएल मेगा ऑक्शन में सीएसके सबसे पहले अपने कुछ पुराने खिलाड़ियों को टीम में शामिल करेगी। बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स इन खिलाड़ियों को रिटेन नहीं कर सकी थी, लेकिन अब मेगा ऑक्शन से खरीदना चाहेगी।ड्वेन ब्रॉवो, फॉफ डुप्लेसिस, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर को खरीदेगी।
IPL 2022 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस इन तीन गेंदबाजों को जरूर खरीदना चाहेगी

बता दें कि इन खिलाड़ियों ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए पिछले सीजनों में अच्छा खेल दिखाया था। बता दें कि दीपक चाहर ने पिछले सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया था । वह टीम के लिए मैच विनर साबित हुए थे , वहीं शार्दुल ठाकुर टीम के लिए संकटमोचक रहे हैं।
IPL की नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद का आधिकारिक नाम आया सामने, जानिए यहां

बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2021 में चौथी बार खिताब अपने नाम किया था। वहीं फाफ डुप्लेसिस चेन्नई सुपरकिंग्स के बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज रहे हैं।डुप्लेसिस ने भी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए कई मैच विनर पारी खेली हैं। वहीं ड्वेन ब्रावो भी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए एक अहम खिलाड़ी रहे हैं। सीएसके ब्रावो को भी मेगा ऑक्शन में हर हाल में खरीदना चाहेगी।महेंद्र सिंह धोनी की टीम में अब तक अनुभवी खिलाडी़ रहे हैं। इस बार भी चेन्नई सुपरकिंग्स मेगा ऑक्शन से अनुभवी टीम बनाना चाहेगी। चेन्नई सुपरकिंग्स कुछ नए खिलाड़ियों पर भी दांव लगाती नजर आ सकती है।
IPL की नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद का आधिकारिक नाम आया सामने, जानिए यहां


