Samachar Nama
×

IPL की नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद का आधिकारिक नाम आया सामने, जानिए यहां

IPL 2022, पहली बार दिखेगा ये नजारा, धोनी-गंभीर आएंगे  ऑक्शन टेबल पर खिलाड़ियों पर बोली लगाते नजर

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  आईपीएल 2022 से लीग  में दस टीमें हिस्सा बनने वाली हैं। आईपीएल में  अहमदाबाद और लखनऊ दो नई टीमें शामिल हुई हैं। लखनऊ टीम ने तो पहले ही  अपने आधिकारिक  नाम का ऐलान कर दिया था   और  अहमदाबाद  की टीम ने भी अपने नाम का ऐलान कर दिया है।

 भारत की T20 टीम में  फिनिशर के तौर पर वापसी करना चाहता है ये दिग्गज, खुद दिया बड़ा बयान
 

IPL --11.jpg

ख़बरों की माने तो अहमदाबाद की आईपीएल फ्रेंचाइजी  के मालिकों ने  टीम का नाम अहमदाबाद टाइटन्स रखा है। आईपीएल 2022की दस टीमों के नाम अब सबके सामने हैं।ये टीमें चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, लखनऊ सुपर जाएंट्स और अहमदाबाद टाइटन्स  हैं।

ये अंडर 19 क्रिकेटर है Virat Kohli का उत्तराधिकारी, पूर्व चयनकर्ता ने बताया नाम 

IPL --11.jpg

बता दें कि   यूपी की टीम पहली बार आईपीएल का हिस्सा होगी, जहां गुजरात पहले  भी आईपीएल का हिस्सा बन चुकी है।बता दें कि  आईपीएल के  पिछले सीजन तक  आठ टीमें हिस्सा थीं,लेकिन  इस बार से  लीग में 10 टीमें हिस्सा लेंगी।ऐसे में आईपीएल 2022 काफी बड़ा हो जाएगा।

नहीं मानी Sourav Ganguly की सलाह , Hardik Pandya ने लिया ये बड़ा फैसला

IPL --11.jpg

दो नई टीमों के शामिल होने से  आईपीएल में  मैचों की संख्या  भी बढ़ने वाली है। बता दें कि आईपीएल 2022  के लिए  मेगा ऑक्शन का आयोजन भी होने जा रहा है , जहां टीमें नए खिलाड़ियों पर दांव लगाना चाहेंगी।मेगा ऑक्शन से पहले    जहां  पुरानी आठ टीमों को अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति थी, वहीं  दो नई टीमों को   अपने साथ-साथ 33 खिलाड़ियों को जोड़ने की इजाजत दी गई । अहमदाबाद की टीम ने  हार्दिक पांड्या , राशिद खान और      शुभमन गिल को  शामिल किया  है।अहमदाबाद  मेगा ऑक्शन  में नए खिलाड़ियों पर दांव लगाएगी।

IPL --11.jpg

Share this story