Samachar Nama
×

 भारत की T20 टीम में  फिनिशर के तौर पर वापसी करना चाहता है ये दिग्गज, खुद दिया बड़ा बयान

dinesh karthik

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  दिनेश कार्तिक  लंबे वक्त से   भारतीय टीम से दूर हैं, लेकिन उन्होंने वापसी की अब भी  उम्मीद नहीं छोड़ी है ।टीम इंडिया से बाहर रहते हुए कार्तिक आईपीएल में सक्रीय रहे हैं, लेकिन युवा खिलाड़ियों के चलते  कार्तिक  की वापसी मुश्किल हो गई है। 36 साल के दिनेश कार्तिक   तीन -चार साल और खेलना चाहते हैं।

ये अंडर 19 क्रिकेटर है Virat Kohli का उत्तराधिकारी, पूर्व चयनकर्ता ने बताया नाम 
 


dinesh karthik KKR

 और खेल के सबसे छोटे प्रारूप टी 20 के लिए नेशनल टीम में वापसी को लेकर प्रतिबद्ध हैं। दिनेश  कार्तिक ने एक बार फिर भारतीय टीम में वापसी की  इच्छा जाहिर की है। दिनेश कार्तिक ने कहा कि , टी 20 मेरे लिए  शुरुआत की तरह होगा ।बेशक आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में आपको दुनिया के बेस्ट खिलाडि़यों के  खिलाफ खेलने का मौका मिलता है।

नहीं मानी Sourav Ganguly की सलाह , Hardik Pandya ने लिया ये बड़ा फैसला

dinesh karthik --6.jpg

और आपको  अपनी स्किल्स दिखाने का मौका मिलता है। मध्यक्रम  के बल्लेबाज के रूप में    मैं छाप  छोड़ने की कोशिश कर सकता हूं। दिनेश कार्तिक ने   भारतीय टीम  में रहते हुए  ठीकठाक फिनिशर की भूमिका निभाई है। 2018 के निदाहास ट्रॉफी  के फाइनल मैच  के आखिरी ओवर  शानदार  बल्लेबाजी करके टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। 
dinesh karthik--1111

दिनेश कार्तिक ने कहा कि टीम में चयन  का मापदंड  अब उम्र नहीं रही है ।उन्होंने इस दौरान शिखर धवन  (36), शोएब मलिक (40) और  मोहम्मद हफीज  (41) का उदाहरण दिया। कार्तिक ने कहा कि, निश्चित  तौर पर   उम्र ऐसी चीज नहीं है और जिसे भारतीय टीम में वापसी के दौरान  देखा जाता है । शिखर धवन दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज में सफल बल्लेबाज रहे  और हमारी उम्र समान है।इसके अलावा कार्तिक ने और भी कई बातें  कही  हैं।

Dinesh Karthik--1

Share this story