Samachar Nama
×

नहीं मानी Sourav Ganguly की सलाह , Hardik Pandya ने लिया ये बड़ा फैसला
 

IPL 2022, अहमदाबाद टीम के कप्तान Hardik Pandya ने कहा- पूरी तरह से हूं फिट, माही भाई ने किया भरपूर सपोर्ट

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली  अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं। वह अक्सर  खिलाड़ियों  को सुझाव भी देते रहते हैं।  स्टार  ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अब सौरव गांगुली   की एक सलाह को नजर अंदाज करने का काम किया है।

आखिर कैसे Virat Kohli से बेहतर कप्तान Rohit Sharma, इस दिग्गज ने बताया
 


बता दें कि 10 फरवरी  से शुरु होने वाली रणजी ट्रॉफी में हार्दिक पांड्या ने खेलने का  फैसला नहीं किया है । इस टूर्नामेंट के लिए घोषित बड़ौदा टीम में उनका नाम नहीं है । हालांकि उनके भाई क्रुणाल पांड्या का नाम इसमें  शामिल है। बता दें कि हार्दिक पांड्या काफी दिनों से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।  

IND VS WI अगले मैच में टीम से  बाहर होगा ये खिलाड़ी, उम्मीदों पर नहीं उतर सका खरा

क्या हो सकती हैं Hardik Pandya की रणजी ट्रॉफी के जरिए वापसी?

हार्दिक पांड्या इन दिनों अपनी फिटनेस को हासिल करने में लगे हुए हैं।  पांड्या   टीम इंडिया में वापसी के लिए पसीना बहा रहे हैं। गौरतलब हो कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने  कुछ दिन पहले बयान दिया था कि  वह  हार्दिक पांड्या को रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए देखना चाहते  हैं।

PSL 2022 में Babar Azam की टीम का हुआ बुरा हाल,  बाहर होने का मंडराया खतरा 


Team India में Hardik Pandya की वापसी के  बंद हुए सारे रास्ते, अब India को मिला ये धाकड़ प्लेयर 

सौरव गांगुली ने साथ ही कहा था, हार्दिक पांड्या  चोटिल थे  और उन्हें पूरी तरह से ठीक होने के लिए ब्रेक दिया गया था, जिससे वह लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए  खेल सकें। मुझे  भरोसा है कि वह रणजी ट्रॉफी खेलते   हुए   दिखाई दे सकते हैं, लेकिन अब हार्दिक पांड्या    रणजी ट्रॉफी नहीं खेलेंगे। रणजी ट्रॉफी में  ना खेलने का फैसला लेकर हार्दिक पांड्या ने  कहीं ना कहीं  गांगुली की बात नहीं मानी है।हार्दकि पांड्या आईपीएल 2022 की तैयारी में भी जुटे हुए हैं, नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद ने उन्हें     आगामी सीजन के लिए    कप्तान नियुक्त किया है।

Hardik Pandya ipl --11.jpg

Share this story