IND VS WI अगले मैच में टीम से बाहर होगा ये खिलाड़ी, उम्मीदों पर नहीं उतर सका खरा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत ने पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर के रूप में ईशान किशन मैदान पर उतरे थे , लेकिन वह जलवा नहीं दिखा सके। बता दें कि वनडे सीरीज के शुरु होने से पहले शिखर धवन समेत कुछ खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव निकल आए थे।
PSL 2022 में Babar Azam की टीम का हुआ बुरा हाल, बाहर होने का मंडराया खतरा

यही वजह रही कि पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए ईशान किशन उतरे । बता दें कि ईशान किशन वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन नहीं कर सके और ऐसे में उन्हें अगले मैच में बाहर होना पड़ सकता है। वेस्टंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में ईशान किशन 28 रन बनाकर आउट हुए।
पहले वनडे में Yuzvendra Chahal ने मचाई हलचल, मैन ऑफ द मैच बनने के साथ ही बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

ईशान किशन के इस खराब प्रदर्शन के बाद 9 फरवरी को होने वाले दूसरे वनडे मैच से उनका बाहर होना तय माना जा रहा है। बता दें कि ईशान किशन ने ओपनर के तौर पर प्रभावित नहीं किया है ।ईशान किशन ने कहीं ना कहीं कप्तान रोहित शर्मा की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे सके।
IND VS WI Virat Kohli के आउट होने के तरीके पर भड़का ये दिग्गज, दे डाली चेतावनी

गौर किया जाए तो वनडे के तहत ईशान किशन का अब तक फ्लॉप प्रदर्शन रहा है । ईशान किशन ने श्रीलंका के खिलाफ 59 रन बनाए थे, उसके बाद दूसरे मैच में एक रन बनाकर आउट हुए थे । अब तीसरे वनडे मैच में 36 गेंद में 28 रन ही बना सके। बता दें कि टीम इंडिया पहला मैच जीतकर अब दूसरे वनडे मैच में भी अपनी को कायम रखना चाहेगी। टीम इंडिया के पास सीरीज अपने नाम करने का मौका रहने वाला है।


