IND VS WI Virat Kohli के आउट होने के तरीके पर भड़का ये दिग्गज, दे डाली चेतावनी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। दो साल से ज्यादा समय से शतक नहीं लगा सके विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच के तहत भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। विराट कोहली रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में 8 रन बनाकर आउट हुए।हालांकि मुकाबले में भारतीय टीम को जरुर जीत मिली है।
Rohit Sharma ने नया रिकॉर्ड को किया अपने नाम, इस मामले में सहवाग को पीछे छोड़ा

विराट कोहली मुकाबले में जिस तरह से आउट हुए उसको लेकर दिग्गज सुनील गावस्कर भड़के हैं। सुनील गावस्कर ने कहा , अब सबको विराट कोहली की कमजोरी का पता चल चुका है और उनको संभलने की जरुरत है। गावस्कर ने कहा, मैं समझता हूं कि दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने भी विराट कोहली के खिलाफ ऐसा ही कुछ किया था वनडे क्रिकेट में ।
IND vs WI 2017 के बाद इस खिलाड़ी ने की शानदार वापसी, बना टीम इंडिया का बड़ा हथियार
हां टेस्ट में इतना नहीं किया , लेकिन उनके खिलाफ बाउंस कराने का प्रयास किया जा रहा था ।ऐसा इसलिए क्योंकि वह एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो गेंद को ज्यादा छोड़ते या रोकते नहीं हैं।उनको हुक शॉट खेलना पसंद है और ये वो चीज है जिस पर आप पूरी तरह से नियंत्रण नहीं कर सकते हैं।
U-19 World Cup जीतने वाली भारतीय टीम को BCCI करेगा सम्मानित, जानिए कहां आयोजित होगा कार्यक्रम

बता दें कि मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम पहले खेलते हुए 43.5 ओवर में 176 रन पर ऑलआउट हो गई , वहीं इसके जवाब में भारत ने 28 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल की ।टीम इंडिया की जीत में रोहित शर्मा ने अहम योगदान दिया । रोहित शर्मा ने 51 गेंदों पर 60 रन बनाए जबकि सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 34 रन की पारी खेली। सीरीज का दूसरा मैच 11 फरवरी को खेलना जाना है।


