Samachar Nama
×

U-19 World Cup जीतने वाली भारतीय टीम को BCCI करेगा सम्मानित, जानिए कहां आयोजित होगा कार्यक्रम
 

under-19 World Cup  2022--1

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत ने फाइनल मैच में इंग्लैंड को मात  देकर पांचवीं बार अंडर 19 विश्व कप का खिताब जीता है । यश ढुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने शनिवार को  एंटीगा के नॉर्थ साउंड स्थित सर विवियन रिचर्ड्स  स्टेडियम  में खेले गए फाइनल मैच के तहत 14 गेंद शेष रहते  इंग्लैंड को  4 विकेट से मात दे दी ।

IND vs WI पहले वनडे में Virat Kohli ने बनाए 8 रन , लेकिन विश्व रिकॉर्ड किया अपने नाम
 


अंडर -19 विश्व कप  जीतने वाली भारतीय टीम को  अब बीसीसीआई सम्मानित करने वाला है।  खिताबी जीत के बाद बीसीसीआई ने रविवार को   टीम के  प्रत्येक सदस्य को  40 लाख रुपए , जबकि सपोर्ट स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को  25 लाख रुपए  का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की थी।

IND vs WI पहले वनडे में जीत के बाद भी खुश नहीं हुए कप्तान Rohit, इन खिलाड़ियों पर फूटा गुस्सा

शनिवार को  भारतीय  अंडर 19 टीम      एंटीगा  से  गयाना के लिए रवाना हो गई, जहां टीम ने भारतीय उच्चायुक्त से मुलाकात की ।वेस्टइंडीज में सफलता का जश्न मनाने का  अधिक समय नहीं  है और टीम  रविवार शाम को भारत की  लंबी यात्रा के लिए रवाना होगी। टीम एम्सटर्डम  और बैंगलुरू होते हुए अहमदाबाद पहुंचेगी ,  जहां बीसीसीआई उन्हें सम्मानित करेगा।

टेस्ट कप्तानी को लेकर पहली बार  बोले Rohit Sharma, जानिए क्या कुछ कह दिया 

बता दें कि इस  वक्त  भारतीय  सीनियर टीम  अहमदाबाद में  वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेल  रही है।सीनियर टीम बायो बबल में   है और ऐसे में वह   अंडर -19  टीम  से मिलेगी या नहीं  ,  कुछ कहा नहीं जा सकता है। बीसीसीआई अधिकारी ने अंडर 19 टीम को लेकर कहा,लड़कों का कार्यक्रम काफी व्यस्त  रहा है और उन्हें आराम करने  का बहुत कम समय मिला। भारत पहुंचने के बाद उन्हें आराम करने का मौका मिलेगा। वैसे खिताबी  जीत के बाद  भारतीय टीम को तारीफें मिल रही हैं।

Share this story