Samachar Nama
×

IND vs WI पहले वनडे में जीत के बाद भी खुश नहीं हुए कप्तान Rohit, इन खिलाड़ियों पर फूटा गुस्सा

rohit

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज हो गया है। वनडे सीरीज का पहला मैच   बीते दिन खेला गया, जहां   भारत को  6 विकेट से जीत मिली ।  मुकाबले में वेस्टइंडीज की  टीम ने 43.5 ओवर में 176 रन बनाए,वहीं इसके जवाब में    भारत ने 28 ओवर में 4 विकेट खोकर 178 रन अपने नाम कर लिए।

टेस्ट कप्तानी को लेकर पहली बार  बोले Rohit Sharma, जानिए क्या कुछ कह दिया 
 


Rohit Sharma t20--11

टीम इंडिया ने पहले मैच में जीत के साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है । मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने  51 गेंदों में   शानदार 60 रन बनाए।  हालांकि कप्तान रोहित शर्मा   जीत के बाद भी  खुश नहीं रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के  कुछ  खिलाड़ी पर गुस्सा जाहिर  किया।

IND vs WI ODI जानिए बतौर फुलटाइम कप्तान पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले Rohit Sharma

rohit

रोहित शर्मा ने मुकाबले के बाद कहा, हम बतौर  टीम  बेहतर बनना चाहते हैं,  अंतिम लक्ष्य है  कि टीम जो चाहती है ,  उसे हम हासिल कर पाएं।अगर   टीम उससे कुछ  अलग चाहती है तो हमें ऐसा करना होगा। ऐसा मत मोचो कि हमें  काफी बदलना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि , मैं खिलाड़ियों से खुद को चुनौती देते रहने और थोड़ा नयापन लाने और अलग चीजों को आजमाने की कोशिश करने के लिए कह रहा हूं  ताकि जब जरुरत पड़े तो  खिलाड़ी इसके लिए तैयार रहें।

BPL 2022 अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी ने सारी हदें की पार, मैदान पर पीने लगा सिगरेट

Virat Kohli ने की थी अपने हीं पसंदीदा खिलाडी के साथ नाइंसाफी, अब Rohit Sharma ने मौका देकर किया इंसाफ

रोहित शर्मा ने  आगे कहा, मैं परफेक्ट  खेल में विश्वास नहीं करता ।आप परफेक्ट नहीं हो सकते, पर  सभी ने शानदार प्रयास किया। हमने सभी विभागों में  अच्छा प्रदर्शन किया ।इससे काफी खुश हूं । रोहित ने आगे कहा कि   बल्लेबाजी  करते हुए हमें लक्ष्य का पीछा करते हुए ज्यादा विकेट नहीं गंवाने चाहिए थे यह पहली चीज   और  उनके निचले क्रम  पर और  अधिक दबाव बना सकते थे। रोहित  ने अंत में कहा, मैं उनसे श्रेय नहीं छीनना चाहता. हमने जिस तरह से शुरू में और फिर अंत में गेंदबाजी की, वह अच्छा था

IND vs WI Series, मैदान पर वापसी को बेताब Rohit Sharma, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

Share this story