Samachar Nama
×

IND vs WI पहले वनडे में Virat Kohli ने बनाए 8 रन , लेकिन विश्व रिकॉर्ड किया अपने नाम
 

IND vs WI पहले वनडे में Virat Kohli ने बनाए 8 रन , लेकिन विश्व रिकॉर्ड किया अपने नाम

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में 6 विकेट से जीत मिली है। मुकाबले में  कप्तान रोहित शर्मा ने तो शानदार   अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन विराट कोहली  महज 4 गेंदों में 8  रन ही बना सके ।  अल्जारी  जोसेफ की  गेंद पर विराट  केमार  रोच को कैच देकर आउट हुए।

IND vs WI पहले वनडे में जीत के बाद भी खुश नहीं हुए कप्तान Rohit, इन खिलाड़ियों पर फूटा गुस्सा
 


“अब मैदान में उनकी कप्तानी की कमी खलेगी” ये ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर Virat Kohli की कप्तानी का दिवाना 

 वैसे  विराट कोहली ने अपनी इस  छोटी से पारी में ही  विश्व रिकॉर्ड बनाया है। विराट कोहली  ने  8 रन की पारी के बदौलत   घरेलू सरजमीं पर  सबसे तेज गति से  5 हजार  रन   बनाने वाले दुनिया के चौथे  बल्लेबाज बन गए हैं। इस मुकाम पर पहुंचने के लिए विराट को  6  रन की जरुरत थी ।

टेस्ट कप्तानी को लेकर पहली बार  बोले Rohit Sharma, जानिए क्या कुछ कह दिया 

virat kohli t20--11111.jpg

उन्होंने अपना दूसरा चौका जड़ते ही ये रिकॉर्ड अपने नाम किया। बता दें कि विराट कोहली ने ये उपलब्धि पर   99 वां मैच खेलते हुए 96 वीं पारी में हासिल की । बता दें कि विराट के नाम वनडे में घरेलू जमीन पर 59.54 की औसत और 96.67 के स्ट्राइक रेट से 5002 रन दर्ज हो गए हैं। विराट कोहली ने  19 शतक और 25 अर्धशतक  अब तक जड़े हैं।

IND vs WI ODI जानिए बतौर फुलटाइम कप्तान पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले Rohit Sharma

virat kohli t20--11111.jpg

उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 157 रन रहा है।  विराट कोहली  वनडे में घरेलू सरजमीं पर  पांच हजार से ज्यादा रन पूरे करने वाले दुनिया के  चौथे बल्लेबाज हैं ।उनसे पहले मास्टर  ब्लास्टर   सचिन तेंदुलकर  6976 रन ,  ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग 5406 और दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस 5,178 रन    इस मुकाम तक पहुंचे थे। बता दें कि भारत ने वनडे सीरीज का पहला   मैच  जीतने के  साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

Virat Kohli t20--111-11

Share this story