Samachar Nama
×

Rohit Sharma ने नया रिकॉर्ड को किया अपने नाम, इस मामले में सहवाग को पीछे छोड़ा 

Rohit Sharma t20--11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।  भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने 1000 वें मैच में   धमाकेदार  अंदाज में 6 विकेट से जीत दर्ज की। मुकाबले में   रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली। रोहित ने  51 गेंदों का सामना  करते हुए 60 रन बनाए और इस  दौरान एक छक्का  व 10 चौके लगाए।उन्होंने ईशान किशन के साथ पारी की शुरुआत  करते हुए पहले विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी  की  और भारत को मजबूत शुरुआत दी ।

IND vs WI 2017 के बाद इस खिलाड़ी ने की शानदार वापसी, बना टीम इंडिया का बड़ा हथियार
 


rohit

रोहित शर्मा  अल्जारी  जोसेफ की गेंद  पर पगबाधा  आउट हुए। वनडे में रोहित का 44 वां अर्धशतक रहा  और उन्होंने नया  रिकॉर्ड भी अपने नाम किया । रोहित शर्मा भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में ओपनर बल्लेबाज के रूप में   सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

U-19 World Cup जीतने वाली भारतीय टीम को BCCI करेगा सम्मानित, जानिए कहां आयोजित होगा कार्यक्रम

rohit

उन्होंने वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ दिया जो उनसे पहले  तीसरे नंबर पर थे। बता दें कि  वीरेंद्र सहवाग ने भारत के लिए वनडे में 7240 रन बनाए थे।अब रोहित शर्मा ने अपनी 60 रन की पारी के दम पर उनके आगे निकल गए  और बतौर  ओपनर उनके नाम पर 7292 रन हो गए हैं।

IND vs WI पहले वनडे में Virat Kohli ने बनाए 8 रन , लेकिन विश्व रिकॉर्ड किया अपने नाम

Rohit Sharma कर सकते हैं इन 3 खतरनाक खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में शामिल

वहीं भारत की ओर से बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं। सचिन ने बतौर ओपनर भारत के लिए 15,310 रन बनाए थे। गांगुली इस मामले में 9146 रन के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में भारत की ओर से रोहित शर्मा ने अपनी धरती पर 10 वां अर्धशतक लगाया।भारतीय धरती पर  कैरेबियाई टीम के खिलाफ   सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में विराट कोहली 11 अर्धशतक के साथ पहले नंबर पर हैं। वहीं 7 अर्धशतक के साथ सचिन तीसरे नंबर पर हैं।

Rohit Sharm--11.jpg

Share this story