Samachar Nama
×

 पहले वनडे में Yuzvendra Chahal ने मचाई हलचल, मैन ऑफ द मैच बनने के साथ ही बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

Yuzvendra Chahal Krishnappa Gowtham

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।.  वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे मैच  6 विकेट से जीतने के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। टीम इंडिया की जीत में स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल  का  अहम योगदान रहा ,  जिन्होंने वेस्टइंडीज की टीम 43.5 ओवर में 176 रन पर ढेर  करने का काम  किया।

IND VS WI Virat Kohli के आउट होने के तरीके पर भड़का ये दिग्गज,  दे डाली चेतावनी
 


IND vs ENG: this veteran demanded, Yuzvendra Chahal be included in Test

चहल ने  9.5  ओवर में  49 रन देकर  4 विकेट लिए । शानदार प्रदर्शन के लिए   वह मैन ऑफ द मैच चुने  गए ।  अपने शानदार प्रदर्शन के  साथ ही चहल  ने बड़ा रिकॉर्ड  भी अपने नाम कर लिया।  बता दें कि युजवेंद्र चहल ने निकोलस पूरन 18 रन पर  एलबीडब्ल्यू किया । चहल ने इस विकेट के साथ ही वनडे में 100 विकेट  पूरे करने की उपलब्धि  अपने नाम की ।

IND vs WI 2017 के बाद इस खिलाड़ी ने की शानदार वापसी, बना टीम इंडिया का बड़ा हथियार

Ind vs Eng:तीसरे टी 20 मैच में Yuzvendra Chahal  की हुई जमकर धुनाई,फैंस  ने भी किया ट्रोल

इसके बाद चहल ने   अगली गेंद पर वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड को शून्य पर बोल्ड कर दिया फिर अगले ओवर में चहल ने शमराह ब्रूक्स  को 12 रन के स्कोर पर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया । वेस्टइंडीज की पारी का आखिरी विकेट चहल ने लपका , जबकि उन्होंने अल्जारी जोसेफ को अपना शिकार बनाया।

U-19 World Cup जीतने वाली भारतीय टीम को BCCI करेगा सम्मानित, जानिए कहां आयोजित होगा कार्यक्रम

श्रीलंका के खिलाफ Yuzvendra Chahal करेंगे दमदार प्रदर्शन, खुद दिया बड़ा बयान

बता दें कि   चहल ने वनडे अंतर्राष्ट्रीय की  60 वीं पारी में 100 विकेट पूरे किए हैं। साथ ही चहल सबसे कम पारियों में एक सौ  का आंकड़ा छूने वाले पांचवें सबसे तेज भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं।मोहम्द शमी ने 56 पारियों में 100 वनडे विकेट पूरे किए थे।गौरतलब हो कि   युजवेंद्र चहल  दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अपना जलवा नहीं दिखा सके थे, लेकिन अब वह लय में  आ चुके हैं।

श्रीलंका के खिलाफ Yuzvendra Chahal करेंगे दमदार प्रदर्शन, खुद दिया बड़ा बयान

Share this story