Samachar Nama
×

आखिर कैसे Virat Kohli से बेहतर कप्तान Rohit Sharma, इस दिग्गज ने बताया

Rohit Sharma Virat t20---3

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। विराट कोहली के  बाद भारत की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में आ गई है। रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में भारत को वेस्टइंडीज के  खिलाफ  पहले वनडे मैच में 6 विकेट से जीत दिलाने का काम किया। पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने बताया है कि  कैसे विराट कोहली से बेहतर कप्तान हैं रोहित शर्मा ।

IND VS WI अगले मैच में टीम से  बाहर होगा ये खिलाड़ी, उम्मीदों पर नहीं उतर सका खरा

Rohit Sharma Virat t20---3

प्रज्ञान ओझा ने समझाया  कि  कौन सी एक बात है जो रोहित  को बेहतर कप्तान की कैटेगरी में रखती है ।  भारत और वेस्टइंडीज के मैच के बाद    अजय    जडेजा और  प्रज्ञान ओझा  ने दोनों  खिलाड़ियों की कप्तानी पर चर्चा की ।ओझा ने इस दौरान कहा, मैं सिर्फ एक अंतर बताऊंगा  , मैं यह नहीं कहूंगा कि  यह कमी  है विराट कोहली में, विराट इतने  एनर्जेटिग    हैं,

PSL 2022 में Babar Azam की टीम का हुआ बुरा हाल,  बाहर होने का मंडराया खतरा 

Rohit Sharma Virat t20---3

इतने एक्सप्रेसिव हैं तो कभी -भी ना जो प्लेयर उस नेचर का नहीं होता है  तो वह खुद को  एक्सप्रेस नहीं कर पाता है  और उसे पता नहीं होता है कि  इतने इंटन्सिटी में  अपने कप्तान कैसे खुद एक्सप्रेस करे।  उन्होंने साथ ही कहा कि , विराट का रवैया वैसा था,  लेकिन रोहित शर्मा  जो हैं, वह ज्यादा एक्सप्रेसिव नहीं हैं।

 पहले वनडे में Yuzvendra Chahal ने मचाई हलचल, मैन ऑफ द मैच बनने के साथ ही बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

Rohit Sharma Virat t20---3

वह जानते हैं कि क्रिकेट इतना हाइ इन्टेसिटी गेम है और इसमें आपको ऐसे खिलाड़ी भी मिलेंगे जो  थोड़ा इंट्रोवर्ट हैं, तो उनको कैसे स्पेस देना है। दोनों का जो अप्रोच है वह अलग है।  विराट कोहली के बाद बीसीसीआई ने भारत की वनडे और टी 20  कप्तानी रोहित शर्मा को ही सौंप  दी है।रोहित शर्मा  की कप्तानी में भारतीय टीम कितनी ऊंचाईयों को छूती है, यह देखने वाली बात रहती है।

Rohit Sharma Virat t20---3

Share this story