क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। वनडे सीरीज के पहले मैच के तहत भारतीय टीम ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। वहीं अब दूसरे वनडे मैच से पहले तीन खिलाड़ी भारतीय टीम के साथ जुड़ गए हैं जिसकी जानकारी बीसीसीआई ने खुद दी है।
IPL 2022 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस इन तीन गेंदबाजों को जरूर खरीदना चाहेगी

बता दें कि दूसरे अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच से पहले भारतीय टीम के साथ ओपनर केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और नवदीप सैनी जुड़ गए हैं।केएल राहुल पहले वनडे मैच के बाद टीम इंडिया के साथ जुड़ने के लिए उपलब्ध होंगे। केएल राहुल बहन की शादी की वजह से पहला वनडे मैच नहीं खेल सके थे।
IPL की नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद का आधिकारिक नाम आया सामने, जानिए यहां

वहीं मयंक अग्रवाल को कोरोना रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम के साथ जोड़ गया था। वहीं नवदीप सैनी रिजर्व का हिस्सा थे जो अब लगातार दो आरटीपीसीआर टेस्ट में निगेटिव पाए जाने के बाद भारतीय टीम के साथ जुड़ गए हैं और अभ्यास शुरु कर दिया है। बता दें कि बीसीसीआई ने सोमवार को शाम को केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और नवदीप सैनी की तस्वीर शेयर की हैं।
भारत की T20 टीम में फिनिशर के तौर पर वापसी करना चाहता है ये दिग्गज, खुद दिया बड़ा बयान

कैप्शन में लिखा है कि इन तीन खिलाड़ियों ने टीम इंडिया को ज्वाइन कर लिया है और अभ्यास सेशन में पसीना बहाना शुरु कर दिया है । माना जा रहा है कि केएल राहुल दूसरे वनडे मैच में की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। हालांकि यह देखना होगा कि किसे बाहर किया जाता है।पहले वनडे मैच के तहत ईशान किशन और रोहित शर्मा ने ओपन किया था।पर अब केएल राहुल की वापसी से ईशान किशन को बाहर होना पड़ सकता है।

Look who are here! 🙌
— BCCI (@BCCI) February 7, 2022
The trio has joined the squad and sweated it out in the practice session today. 💪#TeamIndia | #INDvWI | @Paytm pic.twitter.com/Nb9Gmkx98f

