Samachar Nama
×

IND VS WI टीम इंडिया के साथ जुड़े ये तीन खिलाड़ी , BCCI ने दिया अपडेट
 

team

  क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। वनडे सीरीज के पहले मैच  के तहत भारतीय टीम ने 6 विकेट से  शानदार जीत दर्ज की। वहीं  अब दूसरे वनडे मैच से पहले तीन खिलाड़ी भारतीय टीम के साथ जुड़ गए हैं जिसकी जानकारी बीसीसीआई ने खुद  दी है।

IPL 2022 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस इन तीन गेंदबाजों को जरूर खरीदना चाहेगी 
 


KL Rahul Rohit Sharma

बता दें कि दूसरे अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच से पहले भारतीय टीम  के साथ ओपनर   केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और  नवदीप सैनी जुड़ गए हैं।केएल राहुल पहले वनडे मैच के बाद  टीम इंडिया के साथ जुड़ने के लिए उपलब्ध होंगे।  केएल राहुल  बहन की  शादी की  वजह से पहला  वनडे मैच  नहीं खेल सके थे।

IPL की नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद का आधिकारिक नाम आया सामने, जानिए यहां

लखनउ सुपर जायंटस के कप्तान KL Rahul ने IPL 2022 Mega Auction से पहले इस दिग्गज अफ्रीकी गेंदबाज की तारीफों के बांधे पुल

वहीं  मयंक अग्रवाल  को   कोरोना रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम के साथ जोड़ गया था। वहीं नवदीप सैनी  रिजर्व  का हिस्सा  थे  जो अब लगातार      दो आरटीपीसीआर  टेस्ट में निगेटिव  पाए जाने के बाद भारतीय  टीम के साथ जुड़  गए हैं और अभ्यास  शुरु कर दिया है। बता दें कि बीसीसीआई ने  सोमवार को  शाम को  केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और नवदीप सैनी की तस्वीर  शेयर की हैं।

 भारत की T20 टीम में  फिनिशर के तौर पर वापसी करना चाहता है ये दिग्गज, खुद दिया बड़ा बयान

लखनउ सुपर जायंटस के कप्तान KL Rahul ने IPL 2022 Mega Auction से पहले इस दिग्गज अफ्रीकी गेंदबाज की तारीफों के बांधे पुल

कैप्शन में लिखा है  कि इन तीन खिलाड़ियों ने टीम इंडिया को ज्वाइन कर लिया है और अभ्यास सेशन में  पसीना बहाना शुरु कर दिया है । माना जा रहा है कि  केएल राहुल दूसरे वनडे मैच में  की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। हालांकि यह देखना होगा कि     किसे बाहर  किया जाता है।पहले वनडे मैच  के तहत ईशान किशन और रोहित शर्मा ने ओपन किया   था।पर अब केएल राहुल की वापसी  से   ईशान किशन को बाहर होना पड़ सकता है।

navdeep-saini-


 

Share this story