IND VS SA धोनी के इस गुरु मंत्र ने Hardik Pandya को बनाया बेहतर क्रिकेटर, ऑलराउंडर ने किया बड़ा खुलासा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के बाद हार्दिक पांड्या अब टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हार्दिक पांड्या ने चौथे टी 20 मैच में दिनेश कार्तिक के साथ साझेदारी करके भारतीय टीम को 169 रनों का सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हार्दिक पांड्या ने 31 गेंदों पर 46 रनों की तेज तर्रार पारी खेली।
IND vs SA राजकोट में Team India की जीत के बाद भी जमकर ट्रोल हुए कप्तान Rishabh Pant, देखें Tweets

उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और तीन छक्के लगाए। हार्दिक पांड्या ने दबाव में खेलते हुए शनदार प्रदर्शन किया। हार्दिक पांड्या ने खुद कहा कि उन्हें दबाव की स्थिति से कैसे निकलना है यह माही भाई ने सिखाया है।
IND vs SA चौथे टी 20 में जीत के बाद Dinesh Karthik ने इस दिग्गज को दिया Team India की वापसी का श्रेय

हार्दिक पांड्या ने कहा कि मैंने धोनी से पूछा था कि कैसे दबाव को झेला जाए तो उन्होंने मुझसे कहा कि अपने स्कोर के बारे में सोचना बंद करें और टीम की जरूरतों पर फोकस करें । धोनी की इस बात ने मुझे एक बेहतर क्रिकेटर बनने में मदद की।
IND vs SA टीम इंडिया की जीत से खुश हुए कप्तान Rishabh Pant, इन खिलाड़ियों की जमकर तारीफ

गौरतलब हो कि इससे पहले हार्दिक पांड्या ने पहले कहा था कि उनके क्रिकेट करियर में धोनी का बहुत बड़ा रोल है। आईपीएल 2022 के बाद हार्दिक पांड्या जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं ।उन्होंने 4 मैचों में 153.95 के स्ट्राइक रेट और 58.50 की औसत से 117 रन बनाए हैं । इस सीरीज में ईशान किशन के बाद वो दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं।हाल ही में भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या को बड़ी जिम्मेदारी सौंपे जाने का फैसला भी लिया गया है। बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ होने वाली दो टी 20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्याा को सौंपी गई है।


