Samachar Nama
×

IND vs SA राजकोट में Team India की जीत के बाद भी जमकर ट्रोल हुए कप्तान Rishabh Pant, देखें Tweets

rishabh pant t200--122

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम  इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथा टी 20 मैच जीतकर सीरीज में वापसी कर ली है ।बीते दिन खेले गए मैच में   टीम  इंडिया को मिली जीत के बाद  भी कप्तान रोहित शर्मा फैंस के निशाने पर हैं। दरअसल ऋषभ पंत मौजूदा टी 20 सीरीज में   खराब फॉर्म के चलते  आलोचना का सामना कर रहे हैं।  सीरीज के चौथे  मैच में भी ऋषभ पंत 17 रन बनाकर  आउट हो गए।

 लगातार फ्लॉप बल्लेबाजी के बाद  वह सोशल मीडिया पर टारगेट किए जा रहे हैं । यूजर्स   उनकी जगह  संजू सैमसन और  दिनेश  कार्तिक को  तरजीह  देने की वकालत कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी 20 सीरीज की बात  की   जाए तो ऋषभ पंत का वैसा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है जिसके लिए वह जाने  जाते हैं।

ऋषभ पंत  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ  4 टी 20 मैचों में अब तक  महज 14.25 की बल्लेबाजी औसत से 57 रन  बना पाए हैं।इस  दौरान उनका स्ट्राइक रेट  भी महज 105.55 का रहा । आईपीएल  2022 में  भी वह एक अर्धशतक  तक नहीं जड़ पाए थे ।

अब सोशल मीडिया पर   ऋषभ पंत अपने खराब प्रदर्शन के चलते ट्रोल हो रहे हैं।लगातार खराब प्रदर्शन के बाद माना जा रहा है कि  ऋषभ पंत का    अब भारतीय टीम  से ही  पत्ता कट सकता है। वैसे भी  आयरलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए  भारतीय टीम में संजू सैमसन  विकेटकीपर बल्लेबाज को  शामिल किया गया है।ऋषभ पंत की खराब प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया को भी नुकसान  झेलना  पड़  रहा है।

 

 


 

Share this story