Samachar Nama
×

IND vs SA चौथे टी 20 में जीत के बाद Dinesh Karthik ने इस दिग्गज को दिया Team India की वापसी का श्रेय

Capture111--00--1

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।। टीम इंडिया ने चौथे टी 20 मैच में दक्षिण  अफ्रीका के खिलाफ 82 रनों से जीत के साथ ही सीरीज में 2-2 की बराबरी हासिल कर ली है। सीरीज के चौथे मैच में टीम  इंडिया की जीत में   दिनेश कार्तिक का अहम योगदान रहा है।उन्होंने  27  गेंदों पर 55 रन ठोके और इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Team India को मिला धोनी जैसा फिनिशर, अब T20 WC जीतना हुआ पक्का
 


अंग्रेजों ने सोचा था खत्म है Dinesh Karthik का करियर! पिछले साल कर बैठे थे बहुत बड़ी गलती

भारत ने 20 ओवर में   6 विकेट पर 169 रन बनाए, वहीं इसके जवाब में उतरी दक्षिण अफ्रीका की  पूरी टीम   87 रन ही बना पाई और भारत ने मैच में 82 रनों से  जीत अपने नाम की। मुकाबले के बाद दिनेश कार्तिक ने कहा  ,यह बहुत अच्छा लग रहा है ।मुझे इस सेटअप में बहुत ही सुरक्षित महसूस  कर रहा हूं ।

IND vs SA टीम इंडिया की जीत से खुश हुए कप्तान Rishabh Pant, इन खिलाड़ियों की जमकर तारीफ

Dinesh Karthik को अभी भी है Team India में वापसी की उम्मीद, फिनिशर का रोल निभाने की जताई इच्छा

पिछले मैच में चीजें   मेरे  प्लान के हिसाब  से नहीं हुई थीं  लेकिन इस मैच में  मैंने खुद को एक्सप्रेस   किया । मुझे ऐसा लग रहा है कि DK अब बेहतर तरीके से सोच रहा है। वह मैच की परिस्थितिको   अच्छे से पढ़ रहा  है और बेहतर  अभ्यास के साथ  यहां तक आया है।
Rahul Dravid on Umran Malik: क्या उमरान मालिक को मिलेगा अफ्रीका के खिलाफ भारतीय प्लेइंग XI में मौका? आया बड़ा अपडेट!

साथ ही उन्होंने कहा कि  इसका  श्रेय मैं अपने कोच को देना चाहूंगा।, जिन्होंने नेट्स   पर मुश्किल गेंदबाजी  का सामना  करार मुझे ऐसे  तैयार किया है । यह पिच बल्लेबाजी  के लिए  आसान नहीं थी । बाउंड्री  जड़ना आसान नहीं था ।हमारे सलामी  सलामी बल्लेबाजों ने भी अच्छी शुरुआत दी। दिनेश  कार्तिक   मध्यक्रम में टीम इंडिया के लिए नंबर छह पर बल्लेबाजी करने उतरे और  उन्होंने  शानदार  प्रदर्शन  कर टीम को सम्मानजनका स्कोर तक पहुंचाया।

Rahul Dravid on Umran Malik: क्या उमरान मालिक को मिलेगा अफ्रीका के खिलाफ भारतीय प्लेइंग XI में मौका? आया बड़ा अपडेट!

Share this story