Samachar Nama
×

Team India को मिला धोनी जैसा फिनिशर, अब T20 WC जीतना हुआ पक्का

Team India को मिला धोनी जैसा फिनिशर, अब T20 WC जीतना हुआ पक्का

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  टीम इंडिया को महेंद्र सिंह  धोनी जैसा एक खतरनाक फिनिशर मिल  गया है जो इस   साल होने वाले टी 20 विश्व कप में भारतीय टीम के लिए  अहम साबित हो सकता है। बता दें कि टीम इंडिया    ऋषभ पंत की अगुवाई में  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी 20 मैच में  82 रनों से जीत दर्ज करने में सफल रही।  स्टार बल्लेबाज दिनेश कार्तिक  ने टीम इंडिया के लिए मैच फिनिशर की भूमिका  निभाई।

IND vs SA टीम इंडिया की जीत से खुश हुए कप्तान Rishabh Pant, इन खिलाड़ियों की जमकर तारीफ

आईपीएल 2022 से ही  दिनेश कार्तिक    मैच फिनिशर की भूमिका  में दिख रहे हैं  और  टीम इंडिया के लिए भी  कार्तिक ने वही   भूमिका निभाने का काम किया। दिनेश कार्तिक ने चौथे टी 20 मैच में     27 गेंदों पर 55 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल दी  और  उन्हें मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

IND vs SA Dinesh Karthik ने ध्वस्त किया Ms Dhoni का ये बड़ा स्पेशल रिकॉर्ड

IND vs SA 4th T20: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका चौथे मैच में टॉस के बॉस को मिलेगा फायदा, पिछले मैचों से अलग पिच, कहां होगा लाइव प्रसारण

दिनेश कार्तिक ने  अपने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला  अर्धशतक लगाने का  काम।  दिनेश कार्तिक    टीम इंडिया के लिए    ऐसे  ही मैच फिनिशर की भूमिका निभाते रहते हैं तो वह इस साल होने वाले टी 20 विश्व कप में   टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं।

IND VS SA भारत और दक्षिण अफ्रीका के चौथे T20 मैच का Highlights Video देखें यहां

IND vs SA 4th T20: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका चौथे मैच में टॉस के बॉस को मिलेगा फायदा, पिछले मैचों से अलग पिच, कहां होगा लाइव प्रसारण

 गौरतलब हो कि दिनेश कार्तिक की   तीन साल बाद  भारतीय टीम में वापसी हुई है। टीम इंडिया में    कार्तिक की वापसी कराने में  आईपीएल का  अहम योगदान रहा । आईपीएल 2022 में  दिनेश कार्तिक ने 16 मैचों में 330 रन बनाए हैं। इस सीजन उनका स्ट्राइक  185 से ज्यादा का रहा । दिनेश कार्तिक   की उम्र   37  साल है कि   लेकिन  वह मैदान पर युवाओं की तरह बल्लेबाजी कर रहे  हैं। दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी के मुरीद दिग्गज खिलाड़ी भी हुए हैं।

IND vs SA 4th T20: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका चौथे मैच में टॉस के बॉस को मिलेगा फायदा, पिछले मैचों से अलग पिच, कहां होगा लाइव प्रसारण

Share this story