IND VS SA भारत और दक्षिण अफ्रीका के चौथे T20 मैच का Highlights Video देखें यहां
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को चौथे टी 20 मैच में 82 रनों से करारी मात देने का काम किया। साथ ही सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली । राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया यह मैच एकतरफा रहा है जिसमें टीम इंडिया ने अपना जलवा दिखाया।भारत ने पहले खेलते हुए दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या और ईशान किशन की पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 169 रन बनाए।
IND VS SA 4th T20I टीम इंडिया ने 82 रनों से जीता मुकाबला, सीरीज में की बराबरी

दूसरी ओर आवेश खान की घातक गेंदबाजी के आगे दक्षिण अफ्रीका की टीम 16.5 ओवर में 87 रनों पर ढेर हो गई।टीम इंडिया के जीत के हीरो दिनेश कार्तिक और आवेश खान ही रहे हैं। दिनेश कार्तिक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जलवा दिखाते हुए अपने टी 20 करियर का पहला अर्धशतक लगाया।
IND और PAK के खिलाड़ी एक टीम के लिए खेलते आ सकते हैं नजर, जानिए कैसे होगा ये

उन्होंने 27 गेंदों में 55 रन की पारी खेली।कार्तिक ने 9 चौके और दो छक्के लगाए। हार्दिक पांड्या ने 31 गेंदों में 3 चौके और इतने ही छक्के की दम पर 46 रन की पारी खेली । ईशान किशन के बल्ले से भी 26 गेंदों में 27 रन की पारी निकली। दक्षिण अफ्रीका की ओर से रासी वैन डैर डुसेन ने 20 गेंदों में 20 रन बनाए।
Team India के साथ इस वजह से इंग्लैंड नहीं गए कप्तान Rohit Sharma, सामने आया बड़ा कारण

वहीं क्विंटन डीकॉक ने 14 रन की पारी खेली और मार्को जेनसन ने 17 गेंदों में 12 रन बनाए। दूसरी ओर आवेश खान ने घातक प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए। युजवेंद्र चहल ने दो विकेट चटकाए। इसके अलावा हर्षल पटेल और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिए।भारत ने सीरीज के पहले दो मैच गंवाए थे लेकिन तीसरा और चौथा मैच जीतकर टीम इंडिया ने अब वापसी की है।

IND VS SA चौथे T20 मैच का Highlights Video देखें यहां
India level the series 💪
A brilliant performance from the hosts as they register a comprehensive win in the fourth T20I! #INDvSA pic.twitter.com/eZFSajuLvU
— ICC (@ICC) June 17, 2022
.@DineshKarthik was the pick of the #TeamIndia batters and was our top performer from the first innings of the fourth @Paytm #INDvSA T20I. 👍 👍
— BCCI (@BCCI) June 17, 2022
A summary of his knock 🔽 pic.twitter.com/L5ngT7WE5B

