Samachar Nama
×

IND VS SA 4th T20I टीम इंडिया ने 82 रनों से जीता मुकाबला, सीरीज में की बराबरी 

IND VS SA 4th T20I 00-----------1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत ने चौथे टी 20 मैच   में   दक्षिण अफ्रीका को 82 रनों से मात देकर सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है।  मुकाबले की बात की जाए तो दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले  गेंदबाजी का फैसला लिया। टॉस  हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली      टीम इंडिया     दिनेश कार्तिक और   हार्दिक पांड्या  के  पारियों के दम पर   20 ओवर में  6 विकेट पर 169 रन बनाने में सफल रही ।

दिनेश कार्तिक ने    27 गेंदों में    9 चौके और दो छक्के की मदद से   55 रन की पारी खेली । वहीं हार्दिक पांड्या ने  31 गेंदों में 3 चौके और  तीन छक्के की  दम पर   46 रनों की पारी खेली । इसके अलावा ईशान किशन ने 26 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से  27 रन बनाए।

वहीं  रितुराज गायकवाड़ ने     5,     श्रेयस अय्यर ने  4,   अक्षर पटेल ने नाबाद 8 और हर्षल पटेल ने नाबाद 1 रन का योगदान दिया।   दक्षिण अफ्रीका के लिए   लुंगी एंगीडी ने दो विकेट लिए।वहीं मार्को  जेनसन,    ड्वेन प्रीटोरियस,  एनरिक नॉर्त्जे और  केशव महाराज ने 1-1 विकेट लिए।
ENG vs IND: पहले से ही फॉर्म में हैं कोहली-रोहित, केएल राहुल की चोट ने बढ़ा दी टीम इंडिया की टेंशन

वहीं इसके जवाब में उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम  16.5 ओवर में 87 रनों पर जाकर ढेर हो गई।     दक्षिण अफ्रीका के लिए    तीन बल्लेबाजों ने दहाई का आंकाड़ा छुआ।    रासी  वैन डेर डुसेन ने  20 रन की पारी खेली ।  क्विंटन डीकॉक ने  14   और मार्को जेनसन ने  12 रन का योगदान दिया। भारत के लिए   आवेश खान ने घातक गेंदबाजी  करते हुए चार विकेट लिए।वहीं   युजवेंद्र चहल ने दो विकेट लिए। इसके अलावा    हर्षल पटेल और  अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिए।

IND vs SA 3rd T20I11116611

Share this story