IND और PAK के खिलाड़ी एक टीम के लिए खेलते आ सकते हैं नजर, जानिए कैसे होगा ये
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और पाकिस्तान की टीमें जब भी मैदान पर आमने -सामने होती हैं तो उनके बीच रोमांचक भिड़ंत ही देखने को मिलती है। भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में ही भिड़ंत देखने को मिलती है। लेकिन फैंस के लिए एक अच्छी ख़बर यह है कि भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक ही टीम के लिए खेलते हुए अब नजर आ सकते हैं।
Team India के साथ इस वजह से इंग्लैंड नहीं गए कप्तान Rohit Sharma, सामने आया बड़ा कारण

आइए जानते हैं कि आखिर कैसे होने वाला है ये सब ।ख़बरों की माने तो भारत और पाकिस्तान के मौजूदा टॉप प्लेयरों को मिलाकर एशिया इलेवन की एक टीम उतारी जा सकती है । एफ्रो एशिया कप में एशिया और अफ्रीका टीम के बीच मुकाबले कराए जाने का प्लान है। एसीसी के कर्मशियल हेड प्रभाकरण थानराज ने खुद इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमें अब तक बोर्ड की ओर से इसको लेकर हर झंडी तो नहीं मिली है ।
Ind Vs Sa Dinesh Karthik ने दिखाया जलवा , पहला टी 20 अर्धशतक ठोक बचाई Team India की लाज

इसको लेकर पेपर वर्क कर रहे हैं और जल्दी इसे बोर्ड के सामने रखा जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि , हमारी योजना है कि भारत और पाकिस्तान के बेहतरीन खिलाड़ियों को एक साथ एक ही टीम में लाकर एशिया इलेवन बनाई जाए।
ENG vs NED David Malan ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले बने दूसरे इंग्लिश खिलाड़ी

एक बार जब हमारी योजना फाइनल हो जाएगी तो फिर हम बाजार स्पॉन्सर और ब्रॉडकास्टर के पास जाएंगे। एशिया की टीमें भारत, पाकिस्तान , श्रीलंका और बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका, केन्या और जिम्बाब्वे की टीमों केबीच एक सीरज शुरु की गई थी। साल 2005 और 2007 में इसे खेला गया था। आखिरी बार एशिया इलेवन टीम में भारत के राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, शाहिद अफरीदी, शोएब अख्तर जैसे खिलाड़ी खेलते नजर आए थे।


